
इटारसी - बिजली कंपनी ने 35 बड़े बकायदारों के काटे कनेक्शन
इटारसी. मप्र बिजली वितरण कंपनी ने बकाया वसूली अभियान के तहत कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू की है। पहले दिन वितरण केंद्र इटारसी से शहर के अलग अलग क्षेत्र में 5 टीम पहुंची, जहां 10000 रुपए से अधिक बिजली बिल बकायादार के 35 कनेक्शन काटे गए।
विद्युत विभाग के प्रबंधक शहर अखिलेश कनोजे ने बताया कि प्रत्येक दिवस अलग-अलग टीम अलग-अलग क्षेत्र में बड़े बकायदारों कि यहां दबिश देगी। शुक्रवार को संयुक्त अभियान के तहत इटारसी वितरण केंद्र के बड़े बकायदाओं के कटे कनेक्शन वसूली एवं बड़े बकायदाओं पर कार्रवाई करने विभाग की 5 टीमें पहुंची। जिन उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई, उस पर 3,00,000 की बकाया राशि वसूल की गई है। उन्हें समझाइश दी गई कि अगर बिना बिजली बिल का भुगतान किया दोबारा विद्युत कनेक्शन जुड़े पाए जाने का विद्युत अधिनियम की धारा 138 एवं 135 के तहत कार्यवाही किए जाने की बात कही गई है।
वसूली अभियान में 24 उपभोक्ताओं द्वारा कनेक्शन काटे जाने के दर से 1.8 लाख रुपए का भुगतान किया गया, वही 10 उपभोक्ताओं लाइन पूर्व से करती थी। उन्हें स्थाई विच्छेदन के नोटिस दिया जा चुकी है।
ऐसे बकायदारों के कंपनी विद्युत कनेक्शन स्थाई रूप से विक्रेंदित कर दिए जाएंगे। इस संबंध में कनोज़े ने बताया कि यह अभियान आगामी 30 अगस्त तक चलेगा, जिसमें बकायदारों की लाइन विच्छेदन की कार्यवाही की जावेगी।
Published on:
26 Aug 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
