18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटारसी – नपा ने हाउसिंग बोर्ड से मांगे थे 5 करोड़, मिले केवल 50 लाख रुपए

- पलकमती कॉलोनी : विकास कार्य अटके, रहवासी हो रहे परेशान, नपा को हेंडओवर हो चुकी कॉलोनी, पलकमती कॉलोनी की खाली पड़ी अविकसित पार्क की जमीन।

less than 1 minute read
Google source verification
इटारसी - नपा ने हाउसिंग बोर्ड से मांगे थे 5 करोड़, मिले केवल 50 लाख रुपए

इटारसी - नपा ने हाउसिंग बोर्ड से मांगे थे 5 करोड़, मिले केवल 50 लाख रुपए

इटारसी. एमपी हाउसिंग बोर्ड ने वार्ड 34 की पलकमती कॉलोनी के विकास की बागडोर नपा को तो दे दी, लेकिन विकास राशि कम दी। वहां अविकसित पार्क समेत अन्य नाली वगैरह कार्य करवाना हो, तो लगभग 4-5 करोड़ रुपए चाहिए। फिलहाल राशि के अभाव में काम रूका है। नपा विकास को लेकर चितिंत है, तो वहीं तेज बारिश में यहां के खाली प्लॉट और पार्क की जमीन तालाब से बन जाते हैं, जोकि रहवासियों के लिए मुसीबत का कारण बनता है। लगभग 400 आवासों की यह रहवासी पॉश कॉलोनी मानी जाती है।

हाउसिंग बोर्ड ने इस कॉलोनी में सड़कें, नालियां तो बना दी थी, पर पार्क के लिए आरक्षित 3-4 जमीनों को विकसित नहीं किया है, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने प्लॉट खरीदकर रख लिया, पर इसमें घर नहीं बनाए हैं। केवल 150-200 लोगों ने ही घर बनाए हैं। बताया जाता है कि नगर पालिका ने हाउसिंग बोर्ड से 2017 में सर्वे कर 5 करोड़ रुपए मांगे थे, पर कोरोना के बाद हाउसिंग बोर्ड ने सिर्फ 50 लाख रुपए देकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।

नपाधिकारियों का कहना है कि अब कॉलोनी नपा को मिल चुकी है। इसलिए यहां साफ-सफाई, मेंटनेंस, सड़क व नालियों का निर्माण और मरम्मत कार्य शुरू हो सकेगा। कॉलोनी में सड़कें, बारिश में कॉलोनी में पानी भर जाता है। ड्रेनेज व्यवस्था ठीक है, आसपास गंदगी का आलम बना हुआ है।

नपा और हाउसिंग बोर्ड की संयुक्त टीम ने किया था निरीक्षण: 2019 में पहले नपा और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के दल ने पलकमती कॉलोनी का अवलोकन किया था। कॉलोनी में किन चीजों की जरूरत है और समस्याओं को कैसे हल किया जा सकता है। इस पर विचार विमर्श कर प्रपोजल बनाया गया था। इसके बाद नपा को हाउसिंग बोर्ड ने कॉलोनी सौंप दी है।