
इटारसी के प्लेटफार्म 2 और 3 की चौड़ाई कम, लिफ्ट तथा फ्लॉयओवर नहीं, यात्री परेशान
इटारसी। चौड़ाई कम होने से प्लेटफार्म 2 एवं तीन पर सुविधाओं का विस्तार नहीं हो रहा है। देश के बड़े रेल जंक्शन पर यात्रियों को सुविधाएं देने का दावा कर रहे रेलवे अधिकारी चाहकर भी प्लेटफार्म 2 एवं 3 पर लिफ्ट-एस्कलेटर की सुविधा नहीं दे सकते हैं। सात प्लेटफार्मो वाले स्टेशन के केवल इन दो प्लेटफार्मो की चौड़ाई 3 मीटर कम है। इस वजह से यहां सुविधा विस्तार के लिए जगह तक नहीं है।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इटारसी के सभी पांचों प्लेटफार्म 12 मीटर चौड़ेे हैं, लेकिन दो प्लेटफार्मो की चौड़ाई मात्र 9 मीटर है। जब दोनों प्लेटफार्मो पर एक साथ ट्रेनें रूकती हैं, तो यहां यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की होती है। करीब दो साल पहले प्लेटफार्मो की चौड़ाई बढ़ाने का प्रस्ताव बजट के चक्कर में अटका रहा, अब तो इसके जल्द मंजूर होने की संभावना भी नहीं है।
सबसे अधिक ट्रेनें आती है 2-3 पर
रेल प्रशासन ने दो माह पूर्व ट्रेनों के आगमन और जाने के लिए प्लेटफार्म तय किया था। इस क्रम में प्लेटफार्म 2 और 3 पर सबसे अधिक ट्रेनों की आवाजही होती है। इन दिनों यहां 24 घंटे में लगभग 38 जोड़ी ट्रेनें आती- जाती है। इससे लगभग 08 हजार यात्री इटारसी चढ़ते- उतरते हैं।
लंबाई कम होने से बाहर खड़े होते हैं कोच
प्लेटफार्म 2-3 की लंबाई कम होने से कोच बाहर तक खड़े होते हैं। इससे यात्रियों को परेशानी होती है। कुछ साल पहले 18-20 कोच थे। अब 22-24 कोच लगने लगे। ट्रेनों में जुडऩे वाले ब्रेकडाउन, जनरेटर यान या एसएलआर अधिक होने की हालत में भी कोच बाहर रहते हैं। अधिकारियों ने बताया कि तीन मीटर चौड़ाई और दोनों तरफ लंबाई बढाने के लिए लंबा ब्लॉक लेना पड़ेगा, तभी सुविधाएं संभव हो पाएगी।
भारी लगेज उतारने में हो रही परेशानी
रेलवे ने आधुनिकीकरण के तहत इटारसी के प्लेटफार्म 01, 4-5 और 6-7 को एफओबी लिफ्ट के जरिए जोड़ा है। इससे भारी लगेज लेकर चढऩे-उतरने वाले यात्रियों को तो राहत मिली है, लेकिन जिन यात्रियों की ट्रेन प्लेटफार्म 2-3 पर आती है, उन्हें फुट ब्रिज की सीढिय़ों पर लंबे डग नापना पड़ते हंै। इससे दिव्यांगों, महिलाओं, वृद्धजनों को खासी परेशानी हो रही है। अधिकारी कहते हैं कि ये दोनों प्लेटफार्म इतने संकरे हैं कि यहां लिफ्ट या एस्केलेटर लगाने की गुंजाइश ही नही है।
वर्जन
इटारसी स्टेशन की अमृत योजना में पुनर्विकास होना है। इसमें होम समेत नए प्लेटफार्म के बनने से उक्त समस्या हल हो जाएगी। इटारसी में यात्रियों और ट्रेनों के दबाव को देखते हुए कई सुविधाएं मिलेगी।
- सुबेदार सिंह, पीआरओ, पमरे भोपाल मंडल।
Published on:
13 Jan 2023 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
