
इटारसी - रेलवे बनाएगी 72 मीटर की गर्डर ब्रिज, लोनिवि तैयार करेगा एप्रोच रोड
इटारसी। आखिर सोनासांवरी रेलवे ओवरब्रिज की डिजाइन तैयार हो चुकी। बुधवार को रेलवे और ब्रिज- पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने इसे विधायक डॉ सीतासरन शर्मा को दिखाया। मप्र सरकार से इसकी 30 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिलने जा रही है, वही रेलवे 20 करोड़ रुपए की लागत से 72 मीटर लंबी गार्डर ब्रिज बनाएगी।
सांसद उदय प्रताप सिंह ने कुछ माह पहले ही रेलवे मंत्री से मिलकर इस ब्रिज को मंजूरी दिलाई। इसके बाद ब्रिज की डिजाइन को आज अधिकारियों ने दिखाई। इस अवसर पर जेडआरयूसीसी सदस्य राजा तिवारी, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, भाजपा नेता मनीष ठाकुर, नर्मदापुरम भाजपा मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, नगर उपाध्यक्ष अर्पित मालवीय मौजूद रहे।
जबलपुर जोन से मिलेगी डिजाइन को मंजूरी
स्थल निरीक्षण के दौरान रेलवे के सीनियर एडीईएन श्याम नागर, एईएन ब्रिज बीजी पांडेय उपस्थित रहे। मौके पर एईएन पांडे ने मीडिया को बताया कि ड्राइंग डिजाइन फाइनल हो चुकी है। इसे मंजूरी के लिए जबलपुर जोन को भेजा है। वहां मंजूरी होते ही टेंडर काल कर वर्कआर्डर करेंगे। इसके बाद रेलवे अपने हिस्से का काम चालू करेगी।
पहले रेलवे बनाएगी गर्डर ब्रिज
प्रथम चरण में रेलवे यहां 20 करोड़ रुपये की लागत से 72 मीटर बोस्ट रिंग गर्डर ब्रिज का निर्माण कराएगी। इसके साथ ही राज्य सरकार की भागीदारी में तीनों साइड 300-300 मीटर लंबे एप्रोच रोड का निर्माण पीडब्ल्यूडी करेगी।
रेलवे और लोनिवि की होगी संयुक्त बैठक
विधायक डा. शर्मा ने कहा कि एमपीआरडीसी बाईखेड़ी से राष्ट्रीय राजमार्ग तक सड़क निर्माण करा रही है। जो कि ब्रिज के ऊपर से रास्ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में यहां सड़क बनाने को लेकर रेलवे और लोनिवि अधिकारियों की संयुक्त बैठक जल्द कराई जाएगी। यह ब्रिज एनएच पर अग्रवाल पेट्रोल पंप से शुरू होकर सोनासांवरी गांव पर उतरेगा। यह शहर का दूसरा टी-आकार का ब्रिज होगा, जिसका एक रास्ता न्यास बायपास, दूसरा सोनासांवरी गांव एवं तीसरा एनएच को जोड़ेगा।
वर्जन
इटारसी के लिए एक नई लाइफ लाइन सोनासावरी ओवर ब्रिज की सौगात मिली है। जल्दी ही इसका कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। इटारसी के नागरिकों और यहां आने वाले किसान भाइयों को इससे बड़ा फायदा होगा। ओवर ब्रिज टी आकार का बनने जा रहा है।
- उदय प्रताप सिंह, सांसद, नर्मदापुरम.
सोनासांवरी रेलवे ओवर ब्रिज को सांसद उदय प्रताप सिंह के सहयोग से मंजूरी मिल गई है। रेलवे अपना गर्डर ब्रिज पहले तैयार करेगी। इसके बाद ब्रिज कार्पोरेशन और लोनिवि मिलकर एप्रोच रोड बनाएंगे। इसमें वित्तीय मदद राज्य सरकार जल्द देने जा रही है। इस ब्रिज के बनने से जाम से मुक्ति मिलेगी।
- डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक, इटारसी।
Published on:
13 Apr 2023 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
