21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटारसी आरपीएफ – अवैध रेल ई-टिकट बनाने वाले दलाल नर्मदापुरम के आकाश ट्रेवल्स का संचालक गिरफ्तार

- इटारसी आरपीएफ ने की कार्रवाई, पर्सनल आई डी से बनाई 110 टिकटें।

2 min read
Google source verification
अवैध रेल ई-टिकट बनाने वाले दलाल नर्मदापुरम के आकाश ट्रेवल्स का संचालक गिरफ्तार

अवैध रेल ई-टिकट बनाने वाले दलाल नर्मदापुरम के आकाश ट्रेवल्स का संचालक गिरफ्तार

इटारसी। रेल सुरक्षा बल आरपीएफ ने अनाधिकृत रूप से रेल टिकट बनाने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन उपलब्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नर्मदापुरम स्थित आकाश ट्रेवल्स के संचालक आदित्य जुगानी को आरपीएफ ने पर्सनल आई डी से 110 टिकटें बनाने के अपराध में गिरफ्तार किया है।


पमरे के जबलपुर जोन के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को आरपीएफ इटारसी की टीम में सहायक उप निरीक्षिक संजय जनोरिया एवं आर. योगेश कुमार, आरक्षक राकेश मीणा एंव अपराध खुफिया शाखा भोपाल के प्रधान आरक्षक सूरज सिंह तोमर ने नर्मदापुरम स्थित आकाश ट्रेवल्स के संचालक आदित्य जुगानी को गिरफ्तार किया।


सीपीआरओ श्रीवास्तव ने बताया कि आरपीएफ को जानकारी मिलने पर उक्त संचालक के दुकान पर जाकर छापेमारी कर 01 यूजर आईडी की जांच की गई, जिसने उक्त आईडी स्वयं की व पर्सनल आईडी से 01 टिकट 1500 रुपए के अलावा 109 टिकटें समेत कुल 110 टिकटें 2 लाख 37 हजार 108 की कीमत की बनाई। पुलिस ने इस कार्य में प्रयुक्त कम्प्यूटर और सीपीयू भी जप्त कर लिया है।


2022 में भी गिरफ्तार हो चुका था जुगानी
सीपीआरओ के अनुसार इस कार्यवाही के बाद आरपीएफ इटारसी लाकर आरोपी की रेल अधिनियम धारा 143 के अंतर्गत जांच की, तो पता चला कि आरोपी पर पूर्व में भी रेल अधिनियम धारा 143 के तहत 10 फरवरी 2022 के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी को माननीय स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट भोपाल के समक्ष पेश कर न्यायिक कार्यवाही की जा रही है।
------------

प्रयागराज में ट्रैफिक ब्लॉक, दो ट्रेनों का बदला मार्ग
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-4 पर वॉशेबल एप्रॉन का मरम्मत कार्य होने से 15 अप्रैल शनिवार से 29 मई तक 45 दिन का पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण एक जोड़ी ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया जा रहा है। ये दोनों ट्रेनें यह ट्रेन फतेहपुर एवं प्रयागराज स्टेशन नहीं जाएगी। उक्त अवधि में 04151 कानपुर सेंट्रल-एलटीटी वीकली परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल, बांदा, ओहन, सतना होकर गन्तव्य को जाएगी। वही 04252 एलटीटी-कानपुर सेंट्रल उक्त परिवर्तित मार्ग से आएगी।