5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र फुटबॉल टीम में इटारसी के अक्षत दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

शिक्षा विभाग के 10 से 13 जून तक भोपाल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की चयन ट्राइल में नर्मदापुरम संभाग के इटारसी से अक्षत तिवारी ने 19 वर्ष बालक फुटबॉल की मध्य प्रदेश टीम में अपनी जगह बना ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
मप्र फुटबॉल टीम में इटारसी के अक्षत दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

मप्र फुटबॉल टीम में इटारसी के अक्षत दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

patrika.com

इटारसी. शिक्षा विभाग के 10 से 13 जून तक भोपाल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की चयन ट्राइल में नर्मदापुरम संभाग के इटारसी से अक्षत तिवारी ने 19 वर्ष बालक फुटबॉल की मध्य प्रदेश टीम में अपनी जगह बना ली है। अब अक्षत उक्त प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

अक्षत पमरे इटारसी में टिकट चेकर और पमरे कर्मचारी यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी के पुत्र है। अक्षत ने बताया कि मध्य प्रदेश के 9 संभाग सहित जनजाति कार्य विभाग की खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत आजमाएं थे। इसमें से एकमात्र उसका चयन किया गया।

अक्षत नर्मदापुरम संभाग का एकमात्र खिलाड़ी है, जिसने मध्य प्रदेश की बालक फुटबॉल टीम में अपनी जगह बनाई है, अक्षत 1 से 9 जून तक आयोजित फ्री नेशनल गेम में प्रशिक्षण लेगा। इसके बाद 10 से 13 तारीख तक भोपाल में होने वाले स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा।

छात्र अक्षत के चयन होने पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम अरविंद सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एसपी एस बिसेन ,संभागीय खेल अधिकारी गजेंद्र सुराजिया,अश्वनी मालवीय, जिला फुटबॉल संघ सचिव दीपक परदेसी, ब्राह्मण समाज के जितेंद्र ओझा, अशोक शर्मा फाइटर क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं फाइटर क्लब प्रमुख भागवत सिंह उमेश बररैया राजेश विलिया, संतोष यादव, होशंगाबाद से मूलचंद रैकवार विजय पुरोहित, जितेंद्र रैकवार चिन्ना राव आदि खिलाडियों ने बधाई दी है।