
इटारसी में अब सड़कों के गड्ढे से मिलेगी राहत
इटारसी। नगर पालिका ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना सड़क उन्नयन कार्य के तहत सड़कों की मरम्मत के तहत पेंचवर्क शुरू हो कर दिया है। इस पर नपा लगभग 20 लाख रुपए खर्च कर रही है। गड्ढे भरने से अब वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वाले नागरिकों को परेशानी नहीं होगी।
नपा सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि बारिश के कारण शहर की सड़कों पर कई जगह गड्ढे हो गए थे। इनका पेंच वर्क कार्य हम लगभग 20 लाख रुपए से करा रहे हैं। यह कार्य मुख्यमंत्री सड़क उन्नयन योजना का एक हिस्सा है। इसमें हमने शहर की उन सड़कों को लिया है, जो अच्छी और डामरीकृत तो है, पर इनमें कई जगह गड्ढे होने से नागरिकों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
उन्होंने बताया कि इन सड़कों के गड्ढों को हमने चिन्हित कर लिया था। रेलवे स्टेशन पर यूनियन ऑफिस, फ्रेड्स चर्च के पास, सूरजगंज मार्ग, अस्पताल रोड, गांधी स्टेडियम के सामने समेत कुछ कॉलोनियों की सड़कें भी शामिल है। इन गड्ढों पर डामर बिछाया जा रहा है।
बॉक्स - पिंक जोन बनाने 5 स्थान किए चिन्हित
इटारसी नगर पालिका ने पिंक जोन और ओपन जिम लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। करीबन एक माह में ये दोनों काम पूरे हो जाएंगे। ओपन जिम की मशीनें आ चुकी हैंमातृशक्ति, बहनों के लिए पार्को में पिंक जोन व ओपन जिम लगाने जा रही है। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि वार्ड 11 बंगाली कॉलोनी, वार्ड 12 कावेरी स्टेट सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण कर पिंक जोन बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा अटल पार्क, वृंदावन कॉलोनी वार्ड 02, बंगाली कॉलोनी पार्क वार्ड 11, कावेरी स्टेट पार्क, वार्ड 12 में एक स्थान में जिम मशीनें लगाई जाएगी।
--
Published on:
11 Feb 2023 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
