
Jabalpur, BU Bhopal and Neemuch won the match
इटारसी. फाइटर फुटबॉल क्लब द्वारा श्रीमंत राजमाता विजयराज सिंधिया खेल प्रशाल मैदान खेड़ा में अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के चौथे दिन गुरुवार को तीन मैच खेले गए। पहला मैच भारती फुटबॉल क्लब जबलपुर, दूसरा बरकतउल्ला भोपाल और तीसरे मैच में नीमच ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।फाइटर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं कोच भागवत सिंह ने बताया कि प्रथम मैच भारतीय क्लब जबलपुर एवं अमरावती के बीच खेला गया। भारतीय फुटबॉल क्लब जबलपुर 2-0 से विजयी रही। भारती फुटबॉल क्लब जबलपुर के शानदार खिलाड़ी जर्सी नंबर 13 सर्यस को मैन ऑफ द मैच प्राप्त हुआ। दूसरा मैच बीयू भोपाल और खरगोन के मध्य खेला गया। जिसमें पेनल्टी शूटआउट में बरकतउल्ला भोपाल विजयी रही। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय टीम के शानदार गोलकीपर को मैन ऑफ द मैच दिया गया। तीसरा मैच फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी और नीमच के मध्य खेला गया। जिसमें नीमच 2-0 से विजयी रही। नीमच के खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 को को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के अतिथि दीपक जैन, संदेश अग्रवाल, रितेश माहेश्वरी, राजेंद्र सोनी, विजय मनवानी, राजेश अग्रवाल, अनिरुद्ध अग्रवाल, मोहन खंडेलवाल, ओपी गांधी, अशोक मालवीय, दीपसिंह ठाकुर, प्रमोद सोनी, लोकेश, अभिषेक दुबे, मन्नी छाबड़ा, रामू चौहान रहे।
Published on:
22 Feb 2024 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
