
नए एलएचबी कोच के साथ जून से दौड़ेगी जबलपुर- यशंवतपुर एक्सप्रेस
इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे अब एलएचबी रैक का अधिकतम उपयोग करने के लिए हर ट्रेनों का एक स्टैंडर्ड तय करने में जुटा है। इसके लिए जबलपुर जोन से लंबी दूरी के लिए चलने वाली ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं। इनमें से एक इटारसी होकर जाने वाली जबलपुर- यशंवतपुर एक्सप्रेस भी शामिल है, जोकि जून से एलएचबी कोच के साथ दौड़ेगी।
जोन के सीपीआरओ राहुल जयपुरिया ने बताया कि ट्रेन संख्या 12194 जबलपुर से यशवंतपुर अब 11 जून शनिवार और ट्रेन 12193 यशवंतपुर से जबलपुर में 12 जून रविवार से नया एलएचबी रैक लगाया जाएगा। इस इसमें 01 एसी प्रथम व इकॉनामी क्लास, 02 एसी सेकंड, 05 एसी थर्ड, 07 स्लीपर, 04 जनरल, 01 पैंट्री एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। उक्त ट्रेन जबलपुर से हर शनिवार को सुबह 6.45 को चलकर 10.25 को इटारसी होकर जाती है।
गौरतलब है कि उक्त ट्रेन के अलावा बीना होकर जाने वाली जबलपुर- अजमेर और जबलपुर- कटरा वैष्णवदेवी वीकली, रींवा- रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस को भी नए एलएचबी कोच के साथ चलाई जा रही है।
17 अप्रैल से चलेगी पुणे-कानपुर सेंट्रल
रेल प्रशासन अतिर्कित यातायात को क्लीयर करने पुणे-कानपुर सेंट्रल के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने इटारसी, भोपाल हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। ट्रेन 01037 समर स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से 12 जून तक प्रति रविवार को पुणे से 06.35 बजे प्रस्थान कर, 20.15 बजे इटारसी, 22.40 बजे भोपाल हाल्ट लेकर अगले दिन सुबह 07.45 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुँचेगी।
वापसी में 18 अप्रैल से 13 जून तक तक प्रति सोमवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 12.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.50 बजे इटारसी 17.00 बजे पुणे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 01 एसी सेकंड, 04 एसी थर्ड, 10 स्लीपर, 04 जनरल एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल- 21 डिब्बे रहेंगे।
Published on:
12 Apr 2022 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
