13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर एक्सप्रेस कोटा-जोधपुर के बीच निरस्त

जोधपुर एक्सप्रेस कोटा-जोधपुर के बीच निरस्त

2 min read
Google source verification
train.jpg

ayodhya train

जोधपुर एक्सप्रेस कोटा-जोधपुर के बीच निरस्त
इटारसी.

इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ी (14813/14814) जोधपुर-भोपाल-जोधपुर के मध्य चलने वाली ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन जोधपुर से 6 फरवरी से 22 फरवरी तक और भोपाल 4 फरवरी से 20 फरवरी तक जोधपुर कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। अर्थात यह गाड़ी इस अवधि में भोपाल-कोटा के बीच चलेगी। पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार, गाड़ी भोपाल से 5 से 21 फरवरी तक आंशिक रद्द की गई थी, लेकिन अब यह गाड़ी भोपाल से उक्त संशोधित अवधि में आंशिक रद्द रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन पूछताछ, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन से प्राप्त कर यात्रा करें।

जोधपुर एक्सप्रेस कोटा-जोधपुर के बीच निरस्त
इटारसी.

इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ी (14813/14814) जोधपुर-भोपाल-जोधपुर के मध्य चलने वाली ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन जोधपुर से 6 फरवरी से 22 फरवरी तक और भोपाल 4 फरवरी से 20 फरवरी तक जोधपुर कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। अर्थात यह गाड़ी इस अवधि में भोपाल-कोटा के बीच चलेगी। पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार, गाड़ी भोपाल से 5 से 21 फरवरी तक आंशिक रद्द की गई थी, लेकिन अब यह गाड़ी भोपाल से उक्त संशोधित अवधि में आंशिक रद्द रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन पूछताछ, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन से प्राप्त कर यात्रा करें।

जोधपुर एक्सप्रेस कोटा-जोधपुर के बीच निरस्त
इटारसी.

इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ी (14813/14814) जोधपुर-भोपाल-जोधपुर के मध्य चलने वाली ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन जोधपुर से 6 फरवरी से 22 फरवरी तक और भोपाल 4 फरवरी से 20 फरवरी तक जोधपुर कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। अर्थात यह गाड़ी इस अवधि में भोपाल-कोटा के बीच चलेगी। पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार, गाड़ी भोपाल से 5 से 21 फरवरी तक आंशिक रद्द की गई थी, लेकिन अब यह गाड़ी भोपाल से उक्त संशोधित अवधि में आंशिक रद्द रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन पूछताछ, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन से प्राप्त कर यात्रा करें।