
ayodhya train
जोधपुर एक्सप्रेस कोटा-जोधपुर के बीच निरस्त
इटारसी.
इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ी (14813/14814) जोधपुर-भोपाल-जोधपुर के मध्य चलने वाली ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन जोधपुर से 6 फरवरी से 22 फरवरी तक और भोपाल 4 फरवरी से 20 फरवरी तक जोधपुर कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। अर्थात यह गाड़ी इस अवधि में भोपाल-कोटा के बीच चलेगी। पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार, गाड़ी भोपाल से 5 से 21 फरवरी तक आंशिक रद्द की गई थी, लेकिन अब यह गाड़ी भोपाल से उक्त संशोधित अवधि में आंशिक रद्द रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन पूछताछ, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन से प्राप्त कर यात्रा करें।
जोधपुर एक्सप्रेस कोटा-जोधपुर के बीच निरस्त
इटारसी.
इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ी (14813/14814) जोधपुर-भोपाल-जोधपुर के मध्य चलने वाली ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन जोधपुर से 6 फरवरी से 22 फरवरी तक और भोपाल 4 फरवरी से 20 फरवरी तक जोधपुर कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। अर्थात यह गाड़ी इस अवधि में भोपाल-कोटा के बीच चलेगी। पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार, गाड़ी भोपाल से 5 से 21 फरवरी तक आंशिक रद्द की गई थी, लेकिन अब यह गाड़ी भोपाल से उक्त संशोधित अवधि में आंशिक रद्द रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन पूछताछ, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन से प्राप्त कर यात्रा करें।
जोधपुर एक्सप्रेस कोटा-जोधपुर के बीच निरस्त
इटारसी.
इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ी (14813/14814) जोधपुर-भोपाल-जोधपुर के मध्य चलने वाली ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन जोधपुर से 6 फरवरी से 22 फरवरी तक और भोपाल 4 फरवरी से 20 फरवरी तक जोधपुर कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। अर्थात यह गाड़ी इस अवधि में भोपाल-कोटा के बीच चलेगी। पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार, गाड़ी भोपाल से 5 से 21 फरवरी तक आंशिक रद्द की गई थी, लेकिन अब यह गाड़ी भोपाल से उक्त संशोधित अवधि में आंशिक रद्द रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन पूछताछ, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन से प्राप्त कर यात्रा करें।
Published on:
25 Jan 2024 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
