26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी अस्पताल में लिपिड प्रोफाइल जांच बंद, भटक रहे मरीज

-किट नहीं होने से नहीं मिल रही मरीजों को सुविधा

2 min read
Google source verification
itarsi, hospital, lipid profile test, patients,

itarsi, hospital, lipid profile test, patients,

इटारसी। सरकारी अस्पताल में लिपिड प्रोफाइल की जांच कराने की मंशा से आने वाले मरीजों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। यह हालात इसलिए बन रहे हैं क्योंकि अस्पताल में लिपिड प्रोफाइल की जांच में लगने वाली किट ही उपलब्ध नही है। किट सप्लाई करने वाली कंपनी को अस्पताल प्रबंधन एक बार पत्र भेजकर चुप्पी साधकर बैठ गया। कुल मिलाकर अस्पताल आने वाले जरुरतमंद मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है।


केमेस्ट्री एनालाइजर मशीन बनी शोपीस
सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक स्थित लेेब में लिपिड प्रोफाइल की जांच होती है। यह जांच केमिस्ट्री एनालाइजर मशीन से की जाती है। इस मशीन की मदद से लिपिड प्रोफाइल जांचन के लिए एक किट आवश्यक होती है। यह किट से ही किसी भी व्यक्ति के शरीर में होने वाले हार्ट फंक्शन, एलडीएल कोलेस्ट्राल, एचडीएल कोलेस्ट्रॉल आदि की जांच होती है।


20 दिन से नहीं है किट
इस मशीन में उपयोग होने वाली किट करीब 20 दिन से लेब में उपलब्ध नही है। किट नहीं होने से पूरी जांच का काम ठप पड़ा है। केमेस्ट्री एनालाइजर मशीन भी बंद पड़ी है। लिपिड प्रोफाइल की जांच कराने आने वाले मरीजों को ब्लड बैंक से वापस लौटाया जा रहा है। ऐसे मरीज निजी अस्पतालों में महंगी जांच कराने को मजबूर हो रहे हैं।


क्या है लिपिड प्रोफाइल टेस्ट
लिपिड प्रोफाइल ब्लड टेस्ट का एक पैनल है जो लिपिड में असामान्यताएं जैसे कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के लिए प्रारंभिक व्यापक चिकित्सा स्क्रीनिंग उपकरण के रूप में कार्य करता है। इस परीक्षण के परिणाम कुछ आनुवांशिक बीमारियों की पहचान कर सकते हैं। हृदय रोग के लिए अनुमानित जोखिम का भी पता इससे चल सकता है।


लिपिड प्रोफाइल टेस्ट के 7 प्रकार
1. कुल लिपिड्स
2. सीरम कुल कोलेस्ट्रॉल
3. सीरम एचडीएल कोलेस्ट्रॉल
4. कुल कोलेस्ट्रॉल/एचडीएल कोलेस्ट्रॉल अनुपात
5. सीरम ट्राइग्लिसराइड्स
6. सीरम फास्फोलिपिड्स
7. इलेक्ट्रोफोरेरिक विभाजन का निर्धारण प्रतिशत का निर्धारण


क्या हैं टेस्टिंग चार्ज
सरकारी अस्पताल में दाम- निरंक
निजी अस्पतालों में दाम- 250 रुपए से लेकर 600 रुपए


फिर रिमाइंडर करेंगे
करीब पंद्रह बीस दिन से टेस्ट सुविधा बंद है। किट के लिए कंपनी को पत्राचार किया गया है मगर अब तक कंपनी ने किट सप्लाई नहीं की है। हम फिर से रिमाइंडर भेजेंगे।
डॉ एके शिवानी , अस्पताल अधीक्षक
-----------------