26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैंतीस हजार यात्रियों के लिए दौड़ेंगी लोकल ट्रेन

-लोकल ट्रेन की ट्रॉयल पूरा-इटारसी से भोपाल, खंडवा और जबलपुर के बीच लोकल ट्रेन चलाने की तैयारी

2 min read
Google source verification
itarsi, railway board, local train, jabalpur jone, bhopal, khandwa

itarsi, railway board, local train, jabalpur jone, bhopal, khandwa

इटारसी। जबलपुर जोन में जबलपुर मुख्यालय से भोपाल मंडल और जबलपुर मंडल में लोकल टे्रन चलाने की तैयारी रेलवे ने चालू कर दी है। रेल विभाग इसके लिए ट्रॉयल भी कर रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले साल में भोपाल मंडल और जबलपुर मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेनों का संचालन चालू हो जाएगा। रेलवे की योजना सबसे पहले भोपाल मंडल में लोकल ट्रेन चालू करने की है हालांकि रेलवे ने अभी इसकी पूरी योजना का खुलासा नहीं किया है मगर जल्द से जल्द इसकी शुरूआत होने के संकेत जरुर दिए हैं।
भोपाल 20 हजार, खंडवा 10 हजार अपडाउनर्स
इटारसी से भोपाल की दूरी करीब 90 किमी है और यहां से प्रतिदिन करीब 20 हजार लोग अपडाउन करते हैं। इसी तरह इटारसी से खंडवा भी प्रतिदिन करीब 10 हजार लोग अपडाउन करते हैं। इतनी बड़ी संख्या में अपडाउनर्स को देखते हुए सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने रेलवे बोर्ड में इटारसी-भोपाल और इटारसी खंडवा के बीच लोकल ट्रेन चलाने की मांग रखी थी। रेलवे ने भोपाल मंडल में सबसे पहले लोकल ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है। रेलवे ने पहले चरण में इटारसी से खंडवा के बीच और इटारसी से भोपाल के बीच लोकल ट्रेन चालू करने का मन बना लिया है।
दूसरे चरण में इटारसी-जबलपुर का नंबर
पहले चरण में इटारसी-खंडवा व इटारसी-भोपाल लोकल टे्रन का संचालन करने के बाद रेलवे की योजना इटारसी से जबलपुर के बीच भी लोकल ट्रेन चलाने की है। इस रूट पर प्रतिदिन करीबन 5 हजार लोग अपडाउन करते हैं। लोकल ट्रेन चालू होने के बाद रेलवे पैसेंजर ट्रेनों की संख्या में कटौती कर देगा। लोकल ट्रेन चालू करने के बाद इटारसी से जबलपुर के बीच लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों पर हॉल्ट देने की योजना है ताकि छोटे स्टेशन के यात्रियों को आवागमन की सुविधा मिले।
किस रूट पर किन ट्रेनों में लोड
पहला रूट---इटारसी से भोपाल
कुल लंबाई-९० किमी
अपडाउनर्स संख्या-करीब 20 हजार
प्रमुख ट्रेनें- झेलम एक्सप्रेस, पंजाबमेल, अमरकंटक एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस
दूसरा रूट---इटारसी से खंडवा
कुल लंबाई-1८४ किमी
अपडाउनर्स संख्या- करीब 10 हजार
प्रमुख ट्रेनें- पुष्पक एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, ताप्तीगंगा एक्सप्रेस
तीसरा रूट--- इटारसी से जबलपुर
कुल लंबाई-२४५ किमी
अपडाउनर्स संख्या-करीब 5 हजार
प्रमुख ट्रेनें-इटारसी-सतना फास्ट पैसेंजर, इटारसी-कटनी पैसेंजर, हबीबगंज जबलपुर इंटरसिटी, मुंबई-हावड़ा मेल
एमएसटी से रेलवे की आय
मासिक सीजन टिकट- करीब २००० प्रतिमाह
मासिक सीजन टिकट से आय-8 लाख रुपए प्रतिमाह
प्रतिवर्ष रेलवे की आय- करीब 96 लाख रुपए सालाना
नोट--इसमें गैर एमएसटी यात्रियों की आय शामिल नहीं है।
सुविधा होगी
रेलवे द्वारा इटारसी-भोपाल और इटारसी-खंडवा के बीच लोकल टे्रन चालू करने की जानकारी हमें भी मिली है। यह बहुत अच्छा निर्णय है इससे करीब 30 से 35 हजार यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी। यह टे्रनें जल्द से जल्द चालू होना चाहिए।
विनीत राठी, अध्यक्ष नियमित रेलयात्री महासंघ
ट्रॉयल चल रही है
जबलपुर जोन में कुछ स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेन संचालन की ट्रॉयल चल रही है। अभी रेलवे बोर्ड से उन्हें संचालित करने के आदेश नहीं आए हैं। आदेश आने के बाद लोकल ट्रेनों का संचालन विधिवत चालू किया जाएगा।
प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ जबलपुर