
Made rangoli and pictures, daughters showed their mettle by aiming
इटारसी.राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी में आयोजित आर्चरी, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रंगोली और आकर्षक चित्र बनाए गए। इसके अलावा तीरंदाजी प्रतियोगिता में बालिकाओं ने निशाना साधकर अपना दमखम दिखाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम टी प्रतीक राव रहे। उन्होंने धनुष से तीर चलाकर उद्घाटन किया गया।
अपने उद्बोधन में एसडीएम राव ने कहा की बालिका हर क्षेत्र में बढ़-चढकऱ हिस्सा ले रही हैं। उच्च मुकाम हासिल कर रहे हैं। तीरंदाजी की छात्राओं को हर संभव सहायता करने की बात कह कर अपनी उद्बोधन को विराम किया। प्रतियोगिता के निर्णायक अश्वनी मालवीय, पूनम मौर्या, मीना गाठले, शरद दीक्षित रहीं। रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक अर्चना बस्तवार एवं राखी मौर्य रहीं।कार्यक्रम की प्रभारी दीप्ति शुक्ला प्रभारी परियोजना अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी में कराया गया। जिसमें तीरंदाजी, रंगोली एवं चित्रकला की प्रतियोगिता शामिल की गई। प्रतियोगिता उपरांत विजेता छात्र-छात्राओं एवं मेघावी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य सपना गिरधारी, अश्वनी मालवीय, एसके अहिरवार, महिला बाल विकास की पूरी टीम दीप्ति शुक्ला, हिना खान, मीन गाठले, पूनम मौर्या, अर्चना बस्तवार, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं सदस्य एवं खेल विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।
इनको मिला ईनाम-
तीरंदाजी में प्रथम स्थान कीर्ति यादव, द्वितीय स्थान सृष्टि मालवी, तृतीय स्थान आंसू जायसवाल। मेघावी छात्रों में माया गावंडे स्वर्ण पदक विजेता, अंजलि मेरा स्वर्ण पदक विजेता, मुस्कान कश्यप रजत पदक विजेता, पेंटिंग प्रतियोगिता में जय श्री प्रथम, पलक बुलबुल द्वितीय, अनुषा अहिरवार तृतीय, इस तरह रंगोली प्रतियोगिता में पलक पटेल प्रथम, प्राची सोनी द्वितीय, अल सफा बानो तृतीय स्थान को पुरुस्कृत किया गया।
Published on:
25 Jan 2024 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
