
एक सप्ताह में 300 से अधिक फाल्ट की शिकायतें
इटारसी. अप्रेल के अंत में भीषण गर्मी की जगह तेज हवा-बारिश होती रही। इस कारण बिजली सप्लाई व्यवस्था बेपटरी रही। वहीं कंपनी के लाखों रुपए के बिजली उपकरण खराब हो गए। इटारसी शहर की बिजली व्यवस्था बदहाल होने के साथ नागरिकों को घंटों अंधेरे में रहना पड़ रहा है।
शहर में सात दिन में शॉर्ट- सर्किट व अन्य कारणों से 300 मीटर केबल जलने से कंपनी को 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ, वहीं 50 से 60 हजार रुपए के डीओ बस्ट होने, 25 से अधिक फ्यूज उड़ने और 3 से 4 इंसुलेटर खराब होने से कंपनी को नुकसान हुआ है। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है अचानक तेज हवा-बारिश के समय कर्मचारी ठप बिजली सेवा को बहाल नहीं कर पाते हैं। इसलिए बारिश बंद होने के बाद ही पोल चढ़कर सुधार संभव है।
रविवार को सबसे ज्यादा शिकायतें
शहर में 25 अप्रेल से 1 मई तक तेज हवा एवं पानी के कारण लगभग 300 विद्युत फॉल्ट की शिकायतें आई। कंपनी के अनुसार अकेले रविवार को ही बारिश से लगभग 102 शिकायतें आई हैं, जिनका निराकरण लाइन कर्मचारियों ने कर सप्लाई सुचारू रूप से करके शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद कराई गई।
इन नंबरों पर दर्ज करें शिकायतें : किसी भी प्रकार की अति आवश्यक सूचना अथवा कार्य जैसे एमपीईबी के ट्रांसफॉर्मर, लाइन पर आग लगना, तार टूटना, करंट सम्बंधित सूचना 07572235086 पर सूचना दे सकते हैं। लाइट की शिकायत, ट्रांसफॉर्मर फेस, वोल्टेज समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1912 का प्रयोग करें।
--
Published on:
04 May 2023 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
