8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में रेलवे के बड़े अफसर को CBI ने पकड़ा, ठेकेदार से मांग रहा था 1 लाख रू.

MP NEWS: इटारसी जंक्शन के चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर को CBI की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा...।

less than 1 minute read
Google source verification
CBI CAUGHT RAILWAY OFFICER

MP NEWS: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में CBI (central bureau of investigation) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे के एक बड़े अफसर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। इटारसी जंक्शन पर जैसे ही रिश्वतखोर अफसर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा तो हड़कंप मच गया। रिश्वतखोर अफसर ने एक ठेकेदार से उसका बिल पास करने के एवज में 1 लाख रूपए की डिमांड की थी जिसकी शिकायत ठेकेदार ने सीबीआई से की थी।

रेलवे का रिश्वतखोर अफसर

इटारसी रेलवे जंक्शन पर पदस्थ हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीणा को CBI की टीम ने 75 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। हरिमोहन मीणा ने इटारसी रेलवे जंक्शन की साफ सफाई के पेंट्री कॉन्ट्रेक्टर लेने वाले ठेकेदार योगेश साहू से उसके बिल पास करने के बदले 1 लाख रूपए रिश्वत की डिमांड की थी। जिसके बाद सौदा 75 हजार रूपए में तय हुआ था। शिकायतकर्ता ठेकेदार योगेश साहू ने बताया कि उन्होंने अगस्त 2024 में ठेका लिया था और सितंबर 2024 में ही बिल जमा कर दिए थे लेकिन उनके 9 लाख 25 हजार रुपए के बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था।


यह भी पढ़ें- शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने करीब 300 किमी. सफर कर आया प्रेमी, पति को लग गई भनक…

सीबीआई से की शिकायत

हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीणा के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत ठेकेदार योगेश साहू ने सीबीआई में की। सीबीआई ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर फरियादी ठेगेदार योगेश साहू को रिश्वत के रूपए लेकर रिश्वतखोर हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीणा के पास भेजा। मीणा ने रिश्वत के रूपए लेकर ठेकेदार साहू को रेलवे स्टेशन पर बुलाया और जैसे ही रिश्वत के रूपए लिए तो सीबीआई की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।


यह भी पढ़ें- मोनालिसा ने हीरोइन की तरह दिए एक्सप्रेशन, देखें वीडियो