
आज बन जाएगी नगर सरकार, मतगणना के दो घंटे में मिल जाएंगे परिणाम
इटारसी। रविवार को नगर सरकार के गठन होने का रास्ता साफ हो जाएगा। 06 जुलाई को हुए मतदान का परिणाम रविवार को आ जाएगा। प. भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में सुबह 9 से 11 बजे तक मतगणना होने के बाद 34 वार्डों के नतीजे आ जाएगा।
यह जानकारी एसडीएम और नपा के पार्षद चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर मदन सिंह रघुवंशी ने दी। उन्होंने बताया कि मतगणना शुरू होने के आधे घंटे पहले सुबह 8.30 बजे के पूर्व अभ्यर्थियों एवं उनके सहयोगी मतगणना अभिकर्ता को ऑडिटोरियम पहुंचना होगा। यहां सुबह 9 बजे से 34 वार्डों की मतगणना शुरू होगी। सुबह 11 बजे तक सभी वार्डों के विजेता पार्षदों के नाम सामने आ जाएंगे।
माइक से होगी मतों की गिनती की घोषणा
एसडीएम ने बताया कि प्रत्येक वार्ड की हर राउंड की मतों की गिनती की घोषणा ऑडिटोरियम के बाहर बड़ी संख्या में लगाए गए साउंड सिस्टम से की जाएगी। किस बूथ से किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले? उसकी अलग -अलग घोषणा होगी। उदाहरण के तौर पर जिस वार्ड में 2 बूथ थे, वहां 2 राउंड की घोषणा होगी। अगर 3 बूथ है, तो 3 राउंड, 4 बूथ है, तो 4 राउंड की घोषणा होगी। परिणाम घोषित होते ही विजेता पार्षदों को प्रमाणपत्र ऑडिटोरियम में ही दिए जाएंगे। एसडीएम ने मतगणना के दौरान सभी से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील है।
इन वार्डों पर रहेगी खास नजर
रविवार को नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आ जाएंगे, लेकिन शहर में वार्ड 13, 15, 16, 23, 30 और 32 को लेकर मतदाता के अलावा आम नागरिक भी उत्साहित देखा जा रहा है। इन्हीं विजेताओं में से नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदार भी निकलकर सामने आएंगे। इन वार्डों के परिणाम को लेकर सबकी नजर टिकी हुई है।
--
फैक्ट फाइल
----
मतदान एक नजर में
इटारसी में कुल मतदान - 69.08त्न
कुल वार्ड - 34
मतदान केंद्र -97
निर्वाचन कर्मचारी - 442
कुल मतदाता - 78131
(पुरुष - 39289, महिला - 38823, अन्य - 03)
कुल उम्मीदवार - 123
--
ये रही इटारसी वार्ड आरक्षण की स्थिति
1. अजा महिला - 08, 33, 34
2. एससी - 06, 12
3. एसटी - 19
4. ओबीसी महिला - 07, 22, 17, 10, 18.
5. ओबीसी - 11, 26, 01, 25, 16.
6. अनारक्षित महिला- 05, 09, 13, 24, 27, 28, 29, 31, 32.
7. अनारक्षित सामान्य वार्ड - 02, 03, 04, 14, 15, 20, 21, 23, 30.
Published on:
16 Jul 2022 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
