18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटारसी में राष्ट्रीय क्रिकेट कुंभ, पांच राज्यों की टीमें समेत 16 मैच होंगे

- ऑल इंडिया लैदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता 5 फरवरी तक होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
इटारसी में आज से राष्ट्रीय क्रिकेट कुंभ, पांच राज्यों की टीमें समेत 16 मैच होंगे

इटारसी में आज से राष्ट्रीय क्रिकेट कुंभ, पांच राज्यों की टीमें समेत 16 मैच होंगे

इटारसी। शहर में हॉकी के बाद अब राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाडि़य़ों के साथ ही स्थानीय खिलाडिय़ों का जुनून गांधी मैदान पर देखने मिलेगा। चियर्स क्लब ने रविवार से 5 फरवरी तक अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया है। इसमेंं पांच राज्यों और स्थानीय मिलाकर कुल 16 टीमें शामिल हो रही है।

शनिवार को चियर्स क्लब के अध्यक्ष मनोज पोपली समेत पदाधिकारियों ने मैदान में तैयारियों का जायजा लिया। अध्यक्ष पोपली ने बताया कि लेदर बाल से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में देश की आगरा, कोलकाता, भुसावल, झांसी, नागपुर, इंदौर, बनारस, जयपुर और मुंबई की टीमें में शामिल होंगी। मुबंई की टीम में रणजी ट्रॉफी के नेशनल प्लेसयर्स शामिल है, जिनके प्रदर्शन को देखने का मौका इटारसीवासियों को मिलेगा। आयोजन समिति के संयोजक कुलभूषण मिश्रा ने बताया कि प्रदेश स्तर की विदिशा और बैतूल की टीम के साथ ही स्थानीय चार क्लब प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें जीनियस इलेक्शन, एसबी शिवा, सिंसियर क्लब, रिलायंस क्लब, सुम्मी फैंस क्लब और राजेंद्र क्लब और लक्ष्य क्लब शामिल है।

बॉक्स - पहला उद्घाटन मैच विदिशा और इटारसी के बीच

सचिव संजय गुरयानी ने बताया कि रविवार को गांधी मैदान पर दोपहर 12.30 बजे से विदिशा और राजेंद्र कल्ब इटारसी के बीच उद्घाटन मैच से प्रतियोगिता शुरू होगी। प्रतिदिन दो मैच होंगे। हरेक मैच 20 ओवर का रहेगा। मैदान के बाहर बाल नॉ जा सकें। इसके लिए शेड के उपर चारों ओर 10-10 फीट ऊंची नेट की जालियां लगाई गई है। प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता और मैन ऑफ द सीरिज को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।