
सारनाथ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक कोच स्थाई रूप से बढ़ाया
इटारसी।
रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 15159/15160 छपरा- दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक कोच स्थाई रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के मझगवाँ जैतवार,सतना, उंचेहरा, मैहर, अमदरा एवं कटनी स्टेशनों से गुजरती है।यह स्थाई कोच गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस में छपरा स्टेशन से 03 अप्रैल 2024 से तथा गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस में दुर्ग स्टेशन से 04 अप्रैल 2024 से गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा। स्थाई कोच जुड़ जाने से यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी के साथ चलेगी।
सारनाथ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक कोच स्थाई रूप से बढ़ाया
इटारसी।
रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 15159/15160 छपरा- दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक कोच स्थाई रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के मझगवाँ जैतवार,सतना, उंचेहरा, मैहर, अमदरा एवं कटनी स्टेशनों से गुजरती है।यह स्थाई कोच गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस में छपरा स्टेशन से 03 अप्रैल 2024 से तथा गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस में दुर्ग स्टेशन से 04 अप्रैल 2024 से गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा। स्थाई कोच जुड़ जाने से यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी के साथ चलेगी।
सारनाथ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक कोच स्थाई रूप से बढ़ाया
इटारसी।
रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 15159/15160 छपरा- दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक कोच स्थाई रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के मझगवाँ जैतवार,सतना, उंचेहरा, मैहर, अमदरा एवं कटनी स्टेशनों से गुजरती है।यह स्थाई कोच गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस में छपरा स्टेशन से 03 अप्रैल 2024 से तथा गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस में दुर्ग स्टेशन से 04 अप्रैल 2024 से गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा। स्थाई कोच जुड़ जाने से यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी के साथ चलेगी।
Published on:
07 Apr 2024 12:53 am
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
