
Train Alert : रायपुर से अंतागढ़ के लिए ट्रेन सेवा का हुआ शुभारंभ, सप्ताह में इतने दिन चलेगी ट्रेनें, देखें शेड्यूल
इटारसी @ पत्रिका. चेन्नई और तेलंगाना में भारी वर्षा के कारण दक्षिण मध्य रेलवे के कई मंडलों में पटरियों पर पानी भरने से दक्षिण भारत से आने वाली आधी दर्जन ट्रेनें केरला, जीटी काफी विलंब से चल रही है। इनमें इटारसी से भोपाल और जबलपुर मांर्ग होकर जाने वाली ट्रेनें भी शामिल है। रेलवे ने यात्रियों से 139 में पूछकर ही ट्रेनों की स्थिति लेकर स्टेशन पहुंचने की अपील की है।
रेलवे के स्थानीय अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को 1225 केरला एक्सप्रेस सुबह 2 बजे के बजाय तीन घंटे लेट होकर 5 बजे इटारसी, भोपाल होकर निकली। इसी तरह 03252 दानापुर स्पेशल सुबह 6.35 बजे की बजाय 6.30 घंटे लेट होकर दोपहर 12.50 बजे इटारसी से जबलपुर तरफ निकली।
इटारसी इतने घंटों से आएगी लेट
भोपाल की तरफ जाने वाली ट्रेनें - 12590 हैदराबाद से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन सुबह 11.45 बजे के बजाय 11 घंटे लेट होकर रात 10.15 को आएगी।12615 जीटी एक्सप्रेस शाम 4.40 बजे के बजाय 5 घंटे लेट होकर रात 9.30 बजे आ सकती है। 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस रात 9.50 को आने के बजाय 11.57 बजे आ सकती है।
जबलपुर की तरफ जाने वाली ट्रेनें - 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस दोपहर 1.45 बजे के बजाय 12 घंटे लेंट से शनिवार सुबह 1.59 बजे इटारसी आ सकती है। इसी तरह 12291 सिकंदराबाद- दानापुर 7 घंटे री- शेड्यूल होकर रात 11.35 बजे के बजाय शनिवार की सुबह 6.15 को इटारसी आ सकती है।
परिवर्तित मार्ग से गई ये ट्रेनें, नहीं आई इटारसी
सिकंदराबाद मण्डल में काजीपेट और हसनपर्ती रोड के मध्य ट्रैक पर जल भराव से कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त एवं मार्ग परिवर्तित किया गया है। इनमें से दो ट्रेनें सिकंदराबाद - दानापुर और रामेश्वरम - बनारस एक्सप्रेस आज शुक्रवार को पमरे के इटारसी,नहीं आई।पमरे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि 27 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन सिकंदराबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद से दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन मार्ग परिवर्तित काजीपेट-विजयवाड़ा-दुव्वाडा-विजयनगरम-सम्बलपुर-बंडामुंडा-बरकाकाना-गया होते हुए गंतव्य को निकल गई अर्थात पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर नहीं आई। इसी तरह गाड़ी संख्या 22535 रामेश्वरम - बनारस एक्सप्रेस ट्रेन भी उक्त परिवर्तित मार्ग से काजीपेट-विजयवाड़ा-दुव्वाडा-विजयनगरम-टिटलागढ़-सम्बलपुर-झारसुगड़ा-हटिया-मुरी-बरकाकाना-सासाराम निकली। ये ट्रेन भी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से नहीं आई।
Published on:
28 Jul 2023 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
