18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम, सीएम, डीएम हिंदू ही बनेगा- तोगडिया

- इटारसी में हुए हिंदू साथी सम्मेलन में शामिल हुए

less than 1 minute read
Google source verification
togariya.png

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कलेक्टर-एसपी, जज देश के हिंदू के अलावा किसी को न बनने दें। इसके लिए हम संविधान संशोधित कराएंगे। ये सब संभव है। ये बातें अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय नेता डॉ. प्रवीण तोगडिया ने कहीं। वे इटारसी में हुए हिंदू साथी सम्मेलन में शामिल हुए थे।

उन्होंने कहा, सम्मेलन से करोड़ों हिंदुओं के लिए समृद्धि सेवा सम्मान, सहयोग संस्कार की व्यवस्था देश में 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। हमारे कॉल सेंटर पर फोन करने करते ही मदद पहुंचेगी। एक लाख केंद्र देशभर में बन रहे हैं। इससे एक करोड़ हिंदू हनुमान चालीसा के जरिए जुडं़ेगे।

इससे पहले जब प्रवीण तोगड़िया बालाघाट जिले में थे। उन्होंने स्थानीय कमला नेहरू प्रेक्षागृह में हिन्दू साथी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में हिंदुओं पर हमला हो रहा है। रामनवमी की शोभायात्रा पर हिंदुओं पर पत्थर बरसाए जाते हैं। देश के असम, बंगाल, उड़ीसा के संबलपुर, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक में हिंदुओं के साथ ज्यादती की जा रही है। आज अपने ही देश में हिन्दू सुरक्षित नहीं है। हिंदुओं की संख्या निरंतर घट रही है।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने ने कहा कि समृद्ध हिन्दू, गरीब मुक्त हिन्दू, रोजगार मुक्त हिन्दू, कर्ज मुक्त किसान, महंगाई मुक्त गृहिणी के लिए आंदोलन करेंगे।

उन्होंने कहा कि 186 देशों में हमारी संख्या नगण्य है। भारत और नेपाल में ही हिंदुओं का बहुमत है।

दो हजार वर्ष पहले अखंड भारत में केवल हिन्दू ही थे। हिंदुओं का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन किया गया। जिन्होंने धर्म परिवर्तित नहीं किया, उन्हें मारकर भगाया गया। उनका गुनाह सिर्फ इतना था कि वह हिन्दू थे। धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल नहीं करने पर उनका कत्ल कर दिया। उन्हाेंने कहा कि वे 100 जातियों को जानता हैं, जिनके पुरखे दुनिया में राज करते थे।