22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसे रोकने मिडघाट सेक्शन पर 24 घंटे करेंगे पटरियों की सुरक्षा, ब्रिज पर तैनात होंगे वॉचमैन

- प्री मानसून में ही रेलवे अलर्ट, इंजीनियरिंग विभाग को दिए निर्देश.

2 min read
Google source verification
हादसे रोकने मिडघाट सेक्शन पर 24 घंटे करेंगे पटरियों की सुरक्षा, ब्रिज पर तैनात होंगे वॉचमैन

हादसे रोकने मिडघाट सेक्शन पर 24 घंटे करेंगे पटरियों की सुरक्षा, ब्रिज पर तैनात होंगे वॉचमैन

patrika.com

इटारसी. मई में पड़ने वाली भीषण गर्मी की बजाय आंधी-बारिश के मौसम ने प्री मानसून में ही रेलवे की चिंता बढ़ा दी है। मई में बारिश, तूफान की वजह से न सिर्फ ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ी, बल्कि पटरियों को नुकसान भी पहुंचा, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। इसे देखते हुए रेलवे ने समय से पहले ही रेलवे मंडलों में मानसून अलर्ट जारी कर दिया है।

पटरियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे के ट्रैकमैनों को दी गई है। पमरे के संरक्षा विभाग का मानना है कि इस बार मौसम विभाग ने मानसून 15 जून तक आने की संभावना जताई है। नौतपा खत्म होते ही रोज आंधी, हवा-बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए रेलवे ने इंजीनियरिंग विभाग को निर्देश दिए है कि ट्रैकमैनों को 24 घंटे पटरियों की सुरक्षा के लिए लगाए और जोन की सीमा में आने वाले सभी ब्रिज पर भी वॉचमैन तैनात करें। इस पर अमल शुरू हो गया है।

मिडघाट पर ट्रैक सुरक्षा की तैयारी

इटारसी-भोपाल रेल खंड में सबसे संवेदनशील स्थान मिडघाट है, जहां से 24 घंटे में लगभग 60 जोड़ी ट्रेनें गुजरती है। इस वन-वे ट्रैक पर हर साल मानसून और ठंड में ट्रैकमेनों को सुरक्षा के लिए लगाया जाता है। यहां औसतन बारिश भी बहुत अधिक होती है, वहीं सोनासांवरी, पंवारखेड़ा समेत बरखेड़ा, इटायकलां तक के रेलवे गेटों पर भी ट्रैकमेनों की ड्यूटी लगाई गई है।

बारिश के वक्त ट्रेनों का सुरक्षित संचालन करने प्री मानसून अलर्ट जारी किया है। सभी ट्रैक पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। पेड़ों की कटाई-छंटाई की जा रही है। अतिरिक्त इंजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर रैक को इंजन उपलब्ध करा सकेंगे।

- राहुल श्रीवास्तव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पश्चिम मध्य रेलवे

अतिरिक्त इंजन लगाकर चलाई जाएगी मालगाड़ी

रेलवे के संरक्षा विभाग ने इटारसी-नर्मदापुरम के इंजीनियरिंग विभाग से कहा है कि बारिश के दौरान सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं मालगाड़ियों की होती है। इटारसी-भोपाल रेल खंड पर रोजाना लगभग 40 जोड़ी मालगाड़ी चलती है। खासकर मिडघाट के ट्रैक पर बारिश के दौरान ढलान और चढ़ाई के वक्त सबसे ज्यादा दुर्घटना का खतरा रहता है। इस बात को ध्यान में रखकर रेलवे इन मालगाड़ियों के पीछे अतिरिक्त इंजन लगाकर चलाएगा, ताकि ढलान या चढ़ाई के वक्त मालगाड़ी पटरी से न उतरे। पश्चिम मध्य रेलवे जोन ने मानसून अलर्ट जारी करने के साथ ही भोपाल मंडल के इटारसी समेत अन्य स्टेशनों पर इंजन बैंक तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बारिश के वक्त पटरियों पर ट्रेनों का सुरक्षित संचालन कर सकें।