
itarsi, new yard, goods godown, home plateform concept
इटारसी। इटारसी रेलवे जंक्शन की सूरत बदलने के लिए रेलवे ने अपनी अंदरूनी प्रक्रिया चालू कर दी है। स्टेशन की भव्य डिजाइन और होम प्लेटफॉर्म की थीम को ध्यान रखते हुए रेलवे ने स्टेशन परिसर से सटे बरसों पुराने मालगोदाम कार्यालय को हटाने का मन बना लिया है। यह मालगोदाम आने वाले समय में नयायार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
नई बिल्डिंग व होम प्लेटफॉर्म प्रस्तावित हैं
हबीबगंज स्टेशन की तर्ज पर इटारसी रेल जंक्शन को भी पीपीपी मोड में डेवलप किया जाना है। इसके लिए रेलवे ने एक ड्राइंग डिजाइन भी तैयार कर ली है। प्लेटफॉर्म नंबर 1 को होम प्लेटफॉर्म में बदलने के लिए पुरानी बिल्डिंग और मालगोदाम कार्यालय सबसे बड़ी अड़चन हैं। इन दोनों में बदलाव किया जाना है।
नयायार्ड में बनेगा मालगोदाम
रेलवे की अपने मालगोदाम को यहां से हटाने की योजना पर काम कर रहा है। रेलवे की योजना इस मालगोदाम को नयायार्ड इलाके में ले जाने की है। रेलवे के अधिकारियों ने नयायार्ड इलाके में बेल्डिंग प्लांट के पीछे सहित कुछ अन्य स्थान चिन्हित किए हैं। इन जगहों में से किसी एक जगह पर मालगोदाम को शिफ्ट किया जाएगा।
यह होगा लाभ
रेलवे के इस मालगोदाम को नयायार्ड में शिफ्ट किए जाने से रेलवे स्टेशन से नयायार्ड जाने वाली सड़क पर ट्रकों की रेलमपेल से आम जनता को मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा जिस जगह मालगोदाम बनाया जाएगा उस जगह का भी विकास होगा और उसके आसपास रिहाइशी क्षेत्र विकसित हो सकेगा।
किसने क्या कहा
मालगोदाम को निजी लॉजिस्टिक हब वालों से सांठगांठ करके शिफ्ट करने की तैयारी है। इसका ट्रक ऑनर एसोसिएशन विरोध करेगा। उतनी दूर मालगोदाम भेजना उचित नहीं है।
अजय मिश्रा, अध्यक्ष ट्रक ऑनर एसोसिएशन इटारसी
मालगोदाम को रेलवे के होम प्लेटफॉर्म व नई बिल्डिंग के प्रोजेक्ट के लिए शिफ्ट किया जाना है। वरिष्ठ अधिकारियों ने नयायार्ड में कुछ स्थानों को चिन्हित किया है। मालगोदाम की जगह वरिष्ठ कार्यालय से ही फाइनल होगी।
एसके जैन, स्टेशन प्रबंधक इटारसी
-----------
Published on:
09 Aug 2018 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
