
इटारसी स्टेशन लॉबी के सामने रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन
patrika.com
इटारसी. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन, रेल प्रशासन की तानाशाही रवैया के विरोध में स्टेशन लॉबी के सामने लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।
यूनियन ने कर्मियों की प्रमुख मांगे उठाई है, जिसमें गार्ड एवं ड्राइवरों को यार्ड में साइन ऑन एवं साइन ऑफ कराने, लॉबी में इंडोर शूंटर को हटाए जाने, ट्रेन मैनेजर के लिंक को तोड़ने का कार्य अधिकारियों द्वारा किया जाने, वाणिज्य विभाग में बुजुर्ग महिलाओं से सील मैन का कार्य कराने, जूनियर ग्रेड के कर्मचारियो से उच्च ग्रेड में कार्य कराने, ट्रेन चेक करने में सीएनडब्ल्यूडी के दो कर्मचारी को कार्य ना करने आदि शामिल है।
यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि सभी समस्याओं को लेकर यूनियन की चारों शाखाओं का संयुक्त प्रदर्शन रोज लगातार शाम को 6 से 7 बजे तक स्टेशन पर जारी रहेगा। इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष टीके गौतम प्रीतम तिवारी, भोमेश माथुर, एमके अग्रवाल, ललित सूर्यवंशी, अतर सिंह यादव, प्रदीप मालवीय आदि शामिल है। तिवारी ने कहा कि यदि प्रशासन मांगे नहीं मानी, तो यूनियन चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
Published on:
07 Jun 2023 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
