
RTO issued a challan of Rs 10 thousand for violating permit conditions
परमिट शर्तों के उल्लंघन करने पर आरटीओ ने काटा 10 हजार रुपए का चालान
इटारसी.आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में जांच दल द्वारा शुक्रवार को इटारसी केसला मार्ग पर बसों तथा अन्य वाहनों की जांच की गई। गाडिय़ों के दस्तावेजों की जांच के साथ ही वाहनों के संचालन की स्थिति तथा यात्रियों की सुविधाओं की जांच की गई, जांच के में एक यात्री बस क्रमांक टीएन 30 बीके 4466 परमिट शर्तों का उल्लंघन करते पाई गई। जिस पर चालानी कार्यवाही करते हुए 10 हजार रुपए का चालान काटा गया। अन्य 45 वाहनों की जांच में 7 वाहन नियम विरुद्ध पाए जाने पर 17 हजार 500 रुपए का चालान बनाया गया। पूर्व में फिटनेस निरस्त की गई मालवीय बस पुन: ठीक करके आरटीओ कार्यालय लाए जाने पर बस को जांच उपरांत फिटनेस की कार्यवाही की जाएगी। आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग के द्वारा वाहनों की जांच निरंतर जारी रहेगी।
परमिट शर्तों के उल्लंघन करने पर आरटीओ ने काटा 10 हजार रुपए का चालान
इटारसी.आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में जांच दल द्वारा शुक्रवार को इटारसी केसला मार्ग पर बसों तथा अन्य वाहनों की जांच की गई। गाडिय़ों के दस्तावेजों की जांच के साथ ही वाहनों के संचालन की स्थिति तथा यात्रियों की सुविधाओं की जांच की गई, जांच के में एक यात्री बस क्रमांक टीएन 30 बीके 4466 परमिट शर्तों का उल्लंघन करते पाई गई। जिस पर चालानी कार्यवाही करते हुए 10 हजार रुपए का चालान काटा गया। अन्य 45 वाहनों की जांच में 7 वाहन नियम विरुद्ध पाए जाने पर 17 हजार 500 रुपए का चालान बनाया गया। पूर्व में फिटनेस निरस्त की गई मालवीय बस पुन: ठीक करके आरटीओ कार्यालय लाए जाने पर बस को जांच उपरांत फिटनेस की कार्यवाही की जाएगी। आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग के द्वारा वाहनों की जांच निरंतर जारी रहेगी।
Published on:
05 Jan 2024 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
