
Some parents are harassing private schools by not paying fees.
इटारसी. कुछ अभिभावकजो वर्ष भर स्कूल की फीस जमा नहीं करते तथा स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस मांगने पर अभद्रता करते हैं। इतना ही कलेक्टर तथा शिक्षा विभाग में झूठी शिकायत करते हैं। ज्ञात रहे कि निजी स्कूल आरटीई की फीस प्रतिपूर्ति समय पर नहीं होने से पूर्व से ही आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस प्रकार की झूठी शिकायत पर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी बिना जांच किये स्कूल संचालक को निर्देशित कर देते हैं कि परीक्षा संपन्न कराई जाये, जो कि बिल्कुल अनुचित है। इस संबंध में सोपास इटारसी ब्लॉक का एक प्रतिनिधि मंडल सोपास प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव भारद्वाज के नेतृत्व में कलेक्टर सोनिया मीणा से मिला एवं ज्ञापन दिया। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कार्यालय मंत्री आलोक गिरोटिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य जाफर सिद्दीकी, सोपास इटारसी अध्यक्ष नीलेश जैन, सचिव लोकेन्द्र साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र रनसूरमा, घनश्याम शर्मा, प्रदीप जैन, प्रशांत चौबे, रविशंकर नागर उपस्थित रहे। सोपास इटारसी का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी से भी मिला। इसके बाद थाना प्रभारी इटारसी एवं एसडीओपी इटारसी को भी ज्ञापन दिया गया। सभी ने निवेदन किया कि इस तरह की अभिभावकों की झूटी शिकायतों पर त्वरित एक पक्षीय कार्यवाही न की जाये, बल्कि निजी स्कूल संचालकों के संदर्भ को भी सुना जाए। वास्तविकता की जांच करने के बाद कार्यवाही की जाए।
Published on:
20 Feb 2024 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
