17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला वनकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्याबागदेव वनचौकी पर थी पदस्थ

less than 1 minute read
Google source verification
Women's Forest Worker, Bagdev Chowki, Forest Department, Forest Colony, Hanging, Itarsi

Women's Forest Worker, Bagdev Chowki, Forest Department, Forest Colony, Hanging, Itarsi

इटारसी. एक महिला वनकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना फारेस्ट कॉलोनी हाईस्कूल के पास सोमवार शाम ६ बजे के आसपास की है।

जानकारी के अनुसार परवीन पति शेख रसीद उम्र ३४ ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। एसडीओपी उमेश द्विवेदी ने बताया कि महिला का पति से दो बार तलाक हो चुका था लेकिन समझौता होने के बाद वह फिर से साथ रहने लगी थी। महिला वन विभाग में वनकर्मी थी और बागदेव चौकी पर पदस्थ थी। महिला का पति से सुबह से फोन पर विवाद चल रहा था। शाम छह बजे महिला घर में गई इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति कोई काम नहीं करता था इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता था।
पुलिस को सूचना मिलने पर महिला को फांसी के फंदे उतारा इसके बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू की जा रही है।

पति पर दर्ज कराई एफआईआर
इटारसी. एक महिला ने अपने पति और सास के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार मालवीयगंज निवासी सुजाला बैनर्जी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति मिथुन बैनर्जी, सास मालती और गायत्री बैनर्जी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।