इटारसी

इटारसी – फूड स्टॉलों और वेंडरों की आकस्मिक जांच, दस अवैध वेंडरों पर लगाया जुर्माना

रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को अचानक दोपहर 11 बजे से स्थानीय वाणिज्य विभाग की टीम ने प्लेटफार्मों पर स्थित फूड स्टॉलों और अवैध वेंडरों का निरीक्षण कर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में करीबन 10 वेंडरों पर जुर्माना लगाया गया।

less than 1 minute read
Jul 21, 2023
फूड स्टॉलों और वेंडरों की आकस्मिक जांच, दस अवैध वेंडरों पर लगाया जुर्माना

इटारसी. रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को अचानक दोपहर 11 बजे से स्थानीय वाणिज्य विभाग की टीम ने प्लेटफार्मों पर स्थित फूड स्टॉलों और अवैध वेंडरों का निरीक्षण कर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में करीबन 10 वेंडरों पर जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा कुछ स्टॉलों को जो, हद से बाहर टेबिलें रखकर खाद्य सामग्री बेच रहे थे, पर जुर्माना अधिरोपित किया। यह निरीक्षण अभियान पमरे भोपाल मंडल के डीसीएम रश्मि बघेल के निर्देश पर किया गया।

यह कार्रवाई पत्रिका के गत दिनों लगाई गई खबर के बाद आज की गई। वाणिज्यिक विभाग की टीम ने प्लेटफार्म 2 पर खड़ी पठानकोट एक्सप्रेस के अंदर भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही सातों प्लेटफार्म पर करीबन दो दर्जन फूड स्टॉलों के अलावा स्टेशन पर स्टूल लगाकर खाद्य सामग्री बेचने वाले वेंडरों के आईडी आदि चेक किया। इस दौरान करीबन 8-10 से वेंडरों के पास परिचय पत्र नहीं पाए जाने से जुर्माना आरोपित किया।

फूड स्टॉलों को दी अंतिम चेतावनी टीम ने प्लेटफार्म एक पर स्थित तीन फूड स्टॉलों एक्सप्रेस इलेवन, सुचेता और आईआरसीटीसी सोपान का भी निरीक्षण कर हद से बाहर सामग्री बेचते पाए जाने पर कार्रवाई करने की अंतिम चेतावनी दी। टीम का नेतृत्व करने वाले सहायक स्टेशन प्रबंधक बीएल मीना ने बताया कि निरीक्षण अभियान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है। निरीक्षण टीम में एचएन मेहरा, मनोज मालवीय, श्रवण सलोनिया आदि उपस्थित रहे

Published on:
21 Jul 2023 02:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर