16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताप्ती गंगा को किया शार्ट टर्मिनेट

ताप्ती गंगा को किया शार्ट टर्मिनेट

less than 1 minute read
Google source verification
festival_special_train.jpg

रूपाला की टिकट रद्द करने की मांग को लेकर राजकोट में क्षत्रिय समाज की महारैली,रूपाला की टिकट रद्द करने की मांग को लेकर राजकोट में क्षत्रिय समाज की महारैली,

ताप्ती गंगा को किया शार्ट टर्मिनेट इटारसी. पश्चिम रेल के सूरत स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ी संख्या 19045/19046 सूरत-छपरा सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। यह ट्रेन 7 अप्रेल रविवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन सूरत से चलकर छपरा तक जाने वाली गाड़ी संख्या 19045 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सूरत स्टेशन के बजाए उधना स्टेशन से ओरिजिनेट होगी। यह गाड़ी उधना से सूरत स्टेशन के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

जून तक चलेगी छपरा-जालना ट्रेन इटारसी. छपरा-जालना के मध्य वीकली स्पेशल ट्रेन इटारसी होकर चलेगी। यह ट्रेन 28 जून तक चलेगी। यह ट्रेन जालना-छपरा-जालना के मध्य चलेगी। इसे 13-13 ट्रिप में साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाया जाएगा। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर जाएगी।

----------

नशे में बच्चे को लेकर घूम रहे युवक को किया जीआरपी के हवाले इटारसी. रेलवे स्टेशन के टिकट यात्री प्रतीक्षालय में संदिग्घ हालत में एक ढाई वर्ष के बच्चे को लेकर एक युवक शराब के नशे में बैठा था। युवक को देख मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक भावना राय एवं टिकिट क्लर्क मीनू शर्मा को शंका हुई। जिसके बाद दोनों ने युवक को अपने कार्यालय में बैठा लिया। युवक से जब बच्चे के सबंध में बात की गई तो उसने स्वयं का बच्चा होना बताया। बुकिंग अधिकारी और कर्मचारी ने युवक से उनके परिजनों का नंबर लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि यह युवक पंकज दुबे है और इसे का यह ढाई वर्ष का बच्चा है। यह घर मे बिना बताये बच्चे को लेकर भाग आया। जिसके बाद बुकिंग अधिकारी ने जीआरपी थाने को सूचना देकर उसे जीआरपी के हवाले किया।