
The decision between Indian and Sindh clubs was taken by super over on the first day
इटारसी.
चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति द्वारा आयोजित आचार्य चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को हुआ। पहला मैच बिरसा मुंडा इलेवन एवं भारत क्लब के बीच खेला गया, टॉस जीतकर बिरसा मुंडा की टीम ने प्रतिद्वंद्वी को बल्लेबाजी दी। भारत क्लब 110 रन बना सकी। जवाबी मुकाबले में बिरसा मुंडा टीम मात्र 81 रनों पर सिमट गई, 29 रनों से भारत क्लब विजेता रहा। 11 गेंद पर 37 रन लेकर यश केवट मैन आफ द मैच रहे।
दूसरा मैच रॉयल राजपूत एवं वाल्मिकी क्लब के बीच खेला गया, रॉयल राजपूत ने 9 विकेट पर 61 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट पर वाल्मिकी क्लब ने मैच अपने नाम कर लिया। 2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लेेकर ऋतिक चौहान मैन आफ द मैच रहे। तीसरे मैच में विश्वकर्मा वॉरियर्स और महावीर क्लब के बीच मैच हुआ, विश्वकर्मा टीम ने 5 विकेट पर 97 रनों का स्कोर खड़ा किया, जबकि महावीर क्लब 10 विकेट खोकर मात्र 74 रन ही बना सकी, 23 रनों से विश्वकर्मा वारियर्स विजेता रहा।चौथा मैच बंसकार बंधु एवं अखंड भारत निर्माता के बीच हुआ, बंसकार टीम ने 7 विकेट पर 59 रन बनाए। जवाबी पारी में अखंड भारत ने 2 विकेट पर 60 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। पांचवा मैच गुर्जर क्लब एवं आरसीसी क्लब के बीच हुआ। गुर्जर क्लब ने 5 विकेट खोकर 91 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीसी क्लब 6 विकेट पर 70 रनों में सिमट गया। 21 रनों से गुर्जर क्लब ने मैच जीत लिया। क्लब के अविनाश ने 6 गेंद पर 12 रन देकर 1 विकेट हासिल कर मैन आफ द मैच का खिताब पाया। छटवा एवं आखिरी मैच सिंध एवं भारतीय क्लब के बीच हुआ, पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंध टीम ने 7 विकेट पर 72 रन बनाए, जवाबी पारी खेलते हुए भारतीय क्लब भी 9 विकेट के नुकसान पर 72 रनों पर ठहर गई।
यह मैच सुपर ओवर में पहुंचा। सुपर ओवर में भारतीय क्लब ने पहले बल्लेबाजी कर 1 विकेट पर 20 रन बनाए, सिंध क्लब ने बाद में बिना विकेट खोए 24 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। स्पर्धा का यह बेहद रोमांचक मुकाबला रहा। मैन आफ द मैच रहे कमल ने 4 गेंद पर 17 रन और 2 ओवर में 4 रन देकर 4 विकेट झटक लिए।
Published on:
17 Dec 2023 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
