- जीएसटी के अधिकारी दुकानों पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए।
इटारसी @ पत्रिका. शहर के कुछ व्यवसाइयों के संस्थानों पर गुरुवार की दोपहर अचानक जीएसटी की टीम पहुंची। बताया जाता है कि इस दौरान संस्थानों के कागजातों की जांच की गई, हालांकि जीएसटी अधिकारियों ने कहा कि यह छापा नहीं है, बल्कि सामान्य रूप से इन संस्थानों का सर्वे करने आए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी टीम ने व्यापारी के दो प्रतिष्ठान और घर पर भोपाल से आई जीएसटी विभाग की टीम ने पहुंचकर कार्रवाई की। हालांकि यह कार्रवाई फिलहाल जीएसटी सर्वे की बताई गई। इस कार्रवाई में जीएसटी के दो असिस्टेंट कमिश्नर, कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद है।
टीम ने रेस्ट हाउस स्थित सिंध हार्डवेयर के दो लोहा दुकान और घर पर कार्रवाई की। इस दौरान लोहा व्यापारी के खरीदी और बिक्री के बिल चेक किए जा रहे हैं। यह कार्रवाई भोपाल के अधिकारियों की देखरेख में की जा रही है। ये अधिकारी करीब 4-5 वाहनों से आए हैं।
वहीं पुरानी इटारसी स्थित एक हार्डवेयर कारोबारी के घर और दुकान पर भी जीएसटी की टीम पहुंची।हार्डवेयर के सामानों की खरीदी और बिक्री के लेखा-जोखा खंगाला जा रहे हैं। वही जीएसटी विभाग ने बताया यह विभाग के सर्वे की कार्रवाई है। सर्वे आज और कल तक चलेगा। इस सर्वे का खुलासा रिपोर्ट बनने के बाद भोपाल से वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। जीएसटी विभाग की सर्वे की कार्रवाई की जानकारी लगते ही शहर के अटल पार्क के पास दो हार्डवेयर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में हार्डवेयर दुकान के कर्मचारियों ने कुछ कागजातों को दुकान के बाहर जलवाते नजर आए।