
itarsi, health department, tikakaran, sansad pratinidhi, dspm hospital
इटारसी। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल का सबसे ज्यादा असर टीकाकरण कार्यक्रम पर पड़ा है। शहर के आंगनबाड़ी केंद्रों और गांवों में टीकाकरण बंद होने के कारण अब बच्चों की भीड़ सरकारी अस्पताल में होने लगी है। बच्चों के टीकाकरण कराने शुक्रवार को अस्पताल में महिलाओं की भीड़ पहुंची तो अस्पताल प्रबंधन उन्हें दोपहर 2 बजे तक ही टीका लगाने की बात कहकर टरकाने के चक्कर में था मगर उसी बीच सांसद प्रतिनिधि और पार्षद पहुंच गए जिन्होंने महिलाओं व बच्चों को हो रही तकलीफ को देकर टीकाकरण का कार्य शाम 5 बजे तक के लिए कराया।
लंबी लाइन में महिलाएं, गोद में बिलखते बच्चे
टीकाकरण कार्यक्रम शहर के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बंद पड़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण नहीं हो रहा है। टीकाकरण बंद होने के बाद अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने बच्चों को टीके लगवाने सरकारी अस्पताल लेकर आ रहे हैं जिससे भीड़ के हालात बन रहे हैं। शुक्रवार को टीकाकरण कक्ष के सामने लंबी लाइन लगी रही जिसमें कई घंटे खड़े रहकर महिलाओं ने बच्चों को टीके लगवाए। टीकाकरण में कई घंटे लगने के कारण छोटे-छोटे बच्चे महिलाओं की गोद में ही बिलखते रहे जिससे पूरा अस्पताल गूंजता रहा।
सांसद प्रतिनिधि ने बढ़वाया समय
टीकाकरण कार्यक्रम में आ रही दिक्कतों के चलते सांसद प्रतिनिधि हरप्रीत छाबड़ा और पार्षद राकेश जाधव शुक्रवार को सरकारी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में महिलाओं की लंबी लाइन देखकर वे भी चौंक गए। इसी बीच जब उन्हें महिलाओं ने बताया कि टीकाकरण का काम दोपहर 2 बजे के बाद बंद करने की बात कही जा रही है तो उन्होंने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ एके शिवानी से चर्चा की और टीकाकरण का समय शाम 5 बजे तक कराया। शुक्रवार को करीब एक सैंकड़ा बच्चों का टीकाकरण किया गया।
१1 एएनएम हड़ताल पर, काम प्रभावित
वेतन विसंगति को दूर करने और नियमितिकरण की मांग को लेकर डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल की 5 रेगुलर और 6 संविदा एएनम १९ फरवरी से हड़ताल पर हैं। हड़ताल के बाद तीन दिन सरकारी अस्पताल में टीकाकरण कार्य बंद रहा मगर जब बच्चों को लेकर परिजनों की भीड़ बढऩे लगी तो प्रबंधन दो एलएचव्ही स्टाफ को टीकाकरण के लिए लगाया।
दीवार पर लिखा नंबर, कहा मुझे बताना
सरकारी अस्पताल में टीकाकरण कार्य शाम 5 बजे तक कराने की व्यवस्था के बाद सांसद प्रतिनिधि छाबड़ा ने बच्चों के साथ आई महिलाओं की भीड़ को कहा कि उन्होंने अपना नंबर दीवार पर लिख दिया है यदि आपको कोई दोपहर 2 बजे के बाद टीकाकरण नहीं करने का कहता है और अगले हफ्ते आने की बात कहता है तो आप तत्काल फोन लगाना उस कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी।
किसने क्या कहा
हमें शिकायत मिली थी कि बच्चों की भीड़ ज्यादा है और दोपहर 2 बजे के बाद टीकाकरण नहीं करने के लिए कहा जा रहा है। तत्काल अस्पताल पहुंचकर हमने अधीक्षक से इस पर आपत्ति जताते हुए पूरे बच्चों का टीकाकरण कराने की व्यवस्था करने के लिए कहा था। प्रबंधन ने भी उसमें पूरा सहयोग दिया और शाम तक टीकाकरण कराया।
हरप्रीत छाबड़ा, सांसद प्रतिनिधि शासकीय अस्पताल
हमने दो ट्रेंड एलएचव्ही स्टाफ को लगाया हुआ है। टीकाकरण कार्यक्रम शुक्रवार शाम तक चला जिसमें सभी बच्चों का टीकाकरण किया गया है।
डॉ एके शिवानी, अधीक्षक डीएसपीएम अस्पताल
Published on:
16 Mar 2018 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
