26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों की कॉलोनी में एक कर्मचारी ने भी नहीं रखा कदम

- खंडहर में तब्दील हो गई कॉलोनी- बीएसएनएल कर्मचारियों के आवास के लिए बनाई गई थी व्यवस्थित कॉलोनी

2 min read
Google source verification
The systematic colony was made for the residence of BSNL employees

bsnl colony, BSNL employees, sankheda naka, itarsi, khandhar, itarsi

इटारसी. भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को लिए व्यवस्थित आवासीय कॉलोनी बनाई थी। पंद्रह साल पहले बनी इस कॉलोनी में कर्मचारियों ने कदम भी नहीं रखा और कॉलोनी खंडहर में तब्दील हो गई। अब बीएसएनएल इस कॉलोनी को किराए पर देने पर विचार कर रहा है।

बीएसएनएल का संभागीय कार्यालय इटारसी में है। यहां पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सनखेड़ा नाका क्षेत्र में कॉलोनी का निर्माण कराया गया था। १ लाख ३० हजार वर्गफीट में बनी यह कॉलोनी वर्ष २००४ में बनकर तैयार हो गई थी। कॉलोनी बनने के बाद यहां अधिकारी-कर्मचारी नहीं रहे और अब हालात यह है कॉलोनी रहने लायक नहीं बची है।

-व्यस्थित कॉलोनी में ऊग आई है झाडियां
कॉलोनी इतनी व्यवस्थित बनाई गई थी कि अधिकारी-कर्मचारियों मात्र ताला खोलकर रहना शुरू करना था। कॉलोनी में चौड़ी सड़कें, पानी का इंतजाम, लाइट, ओपन एरिया, वेल फर्नीस्ड आवास बनाए गए थे। कॉलोनी चारों तरफ से कवर्ड थी। यहां जीएम और एजीएम लेवल के अधिकारियों के बंगले से लेकर कर्मचारियों के लिए आवास बनाए थे।

- आवासों में बांध रहे मवेशी
कॉलोनी के सूने पड़े आवासों के हालात यह है कि चोरों ने यहां दरवाजे खिड़की तक चुराकर ले गए हैं। रखरखाव के अभाव और सुरक्षा नहीं होने से आवासों के अंदर उपलब्ध सारी चीजें चोरी हो चुकी है। अब आवासों का उपयोग आसपाास केलोग मवेशी बांधने के लिए कर रहे हैं।

किराए पर देगा बीएसएनएल
एक लाख ३० हजार वर्गफीट में बनी इस कॉलोनी को बीएसएनएल द्वारा किराए पर देने की तैयारी है। बीएसएनएल की शर्त के अनुसार सरकारी संस्थान इस कॉलोनी को किराए पर ले सकता है। इसके लिए कुछ सरकारी विभागों से चर्चा भी हुई है। इधर लक्कडग़ंज वाली बिल्डिंग भी बीएसएनएल किराए पर देने की तैयारी में है। लक्कडग़ंज स्थित बीएसएनएल के प्रशासनिक भवन में एक बड़ा हिस्सा खाली पड़ा हुआ है जो अनुपयोगी है।

फैक्ट
बिल्डिंग निर्माण पूर्ण वर्ष- २००४
कुल क्षेत्रफल- १ लाख ३० वर्गफीट
कंस्ट्रक्शन एरिया- १६ हजार वर्ग फीट
तत्कालीन लागत- ५० लाख
यहां उपलब्ध आवास
जीएम बंगला- १
डीजीएम बंगला- १
टाइप वन - ४ आवास
टाइप टू- १२ आवास

सनखेड़ा नाका में आवासीय कॉलोनी बनाई गई थी। कॉलोनी का उपयोग नहीं होने से आवास टूट-फूट गए हैं। इस कॉलोनी को किराए पर देने की कोशिश की जा रही है कुछ विभागों से चर्चा भी हुई है।
एके मेहतो, जीए बीएसएनएल