
Those working for child rights honored
इटारसी. कविवर पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम इटारसी में बाल अधिकार एवं संरक्षण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं सरपंच सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल संरक्षण समितियों के अध्यक्ष, पार्षद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, शिक्षक अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक सचिंद्र चौरे जिला प्रभारी विदिशा, दीप्ती शुक्ला प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास इटारसी द्वारा जिले में अपनी पंचायत को बाल विवाह मुक्त घोषित करने वाले सरपचों, बालहित में बनाए गए कानून के अनुसार बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं का उल्लेख करते हुए सभी सदस्यों के बाल संरक्षण मे योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया। बाल संरक्षण के लिए सरपंच, पार्षद, स्वास्थ्य कर्मी, आशा, उषा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर बालिकाओं के लिए बनाए गए कानून पर प्रश्नोत्तरी जिला बाल संरक्षण अधिकारी विजय चौहान द्वारा आयोजित कर बालिकाओं को पुरस्कार किया गया। बाल विवाह विषय पर बनी रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। समारोह में मुस्कान एवं जीवोदय संस्थान के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सुनीता साहनी तहसीलदार, रुचि अग्निहोत्री बाल कल्याण समिति सदस्य, नाजिया बेगम पार्षद, सभापति गीता पटेल, राहुल प्रधान, अस्पताल अधीक्षक आरके चौधरी, महेश रैकवार, मनीष ठाकुर, हिना खान, अर्चना बस्तवार, पूनम मौर्या, मीना गाठले, राखी मौर्य, कुसुम केवट, कमलेश गढ़वाल मौजूद रहे।
Published on:
20 Feb 2024 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
