
रेलवे स्टेशन को मिल चुकी बम से उड़ाने की धमकी, 4 साल से बंद पड़ा है स्कैनर
इटारसी. प्रदेश का ऐसा रेलवे स्टेशन जहां हर दिन करीब 250 से अधिक ट्रेनें आवाजाही करती है, इन ट्रेनों के माध्यम से लाखों लोग सफर करते हैं, हर दिन इसी स्टेशन से हजारों यात्री ट्रेनों में चढ़ते व उतरते हैं, यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है, हैरानी की बात तो यह है कि इस रेलवे स्टेशन को बम उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, हालही एक ट्रेन में बम की सूचना मिलने से हडकंप मच चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी रेलवे स्टेशन पर लगेज की जांच करने वाला स्कैनर कई सालों से बंद पड़ा है, ऐसे में अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति भी यहां से आवाजाही करे तो कैसे जांच कर सकेंगे।
इटारसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से लगाया गया लगेज स्कैनर करीब चार साल से बंद पड़ा है। स्कैनर को चालू करने को लेकर पहले कंपनी को कई बार पत्र लिख गए। कंपनी ने स्कैनर का सर्वे करने के बाद 10 लाख रुपए का एस्टीमेट बताया है। जिसके बाद रेलवे के अकाउंट विभाग में एस्टीमेट की फाइल धूल खा रही है। रेलवे स्टेशन पर लगेज स्कैनर की फिटिंग करीब 8 साल पहले हुई थी। कुछ समय तक लगेज स्कैनर ठीक चला और फिर उसमें गड़बड़ी आ गई। इसके बाद से ही स्कैनर बेकार पड़ा है।
प्रदेश का महत्वपूर्ण ए-ग्रेड रेलवे स्टेशन इटारसी यात्री सुरक्षा और सुविधाओं के मामले में फिसड्डी साबित हो रहा है। स्टेशन पर बिना लगेज जांच के यात्रियों का सामान ट्रेनों से एक जगह से दूसरे जगह पर पहुंच रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के प्लेटफार्मों पर लगाए गए तीन लिफ्ट और एक एस्कलेटर भी आए दिन बंद हो जाता है। जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा सीनियर सिटीजन और विकलांग यात्रियों को भुगतना पड़ता है।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2-3 पर आने-जाने के लिए लिफ्ट मौजूद है। बावजूद इसके आए दिन बंद हो जाने से अब इन लिफ्ट में यात्री भी सवार होने से डरने लगे हैं। विकलांग यात्री गजानन कुमार ने बताया कि आए दिन लिफ्ट खराब हो जाती है।
जिसकी वजह से सीढिय़ों से आना-जाना पड़ता है। यात्री दिनेश कदम, रूपेश राय बताते हैं कि इटारसी स्टेशन का लिफ्ट हर कभी खराब हो जाता है। इसलिए अब तो इनमें सवार होने से भी डर लगने लगा है। पता चले जल्दी पहुंचने के चक्कर में अटक गए।
स्टेशन को उड़ाने की मिली थी धमकी
इटारसी स्टेशन से रोजाना चारों दिशाओं में जाने वाली 250 से ज्यादा यात्री ट्रेनें आती-जाती हैं। लगेज स्कैनर के बंद होने से यात्रियों का सामान बिना जांच के ही ट्रेनों में पहुंच रहा है। उल्लेखनीय है कि करीब चार साल पहले रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी एक सिरफिरे ने दी थी। जिसे जीआरपी ने गिरफ्तार भी किया था। इसके अलावा हाल ही में एक यात्री ट्रेन के टॉयलेट में बम की सूचना की पर्ची मिलने से हडक़ंप मच गया था।
लापरवाही के बीच रेलवे का सतर्कता जागरुकता सप्ताह
भोपाल रेल मंडल द्वारा 6 नवंबर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसकी थीम भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत रखा गया है। जागरुकता सप्ताह के तहत रेलवे क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इटारसी रेलवे स्टेशन पर मौजूद लगेज स्कैनर को रिप्लेस कर रहे हैं। रिपेयरिंग के लिए प्रयास किए गए थे, लेकिन नहीं हो पाया। नई मशीन का आर्डर हो चुका है। जल्दी ही नई मशीन स्टेशन पर लगाई जाएगी।
-बी रामाकृष्णा, सीनियर डीएससी
रेलवे स्टेशन की दो लिफ्ट पहले बंद है। कंपनी को इसकी सूचना देकर सुधरवाया है। एस्कलेटर तकनीकि गड़बड़ी आने पर बंद होता है। जिसे सुधरवाया जाता है। ये तो मशीनरी है तकनीकि गड़बड़ी आने पर बंद होती हैं।
-डीएस चौहान, स्टेशन प्रबंधक इटारसी
Published on:
03 Nov 2022 10:09 am

बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
