
itarsi, grp, rpf, tte, kushinagar, maarpeet
इटारसी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर जाने वाली 11015 कुशीनगर एक्सप्रेस में टीटीई के साथ पेंट्रीकार में बैठे कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। यह मारपीट टीटीई द्वारा पेंट्रीकार में बैठने वालों से टिकट या कार्ड दिखाने के बाद हुई बहस के बढऩे के बाद हुई। इटारसी में टीटीई ने जीआरपी थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। एक दिन पहले ही पवन एक्सप्रेस में गाडरवारा और पिपरिया के बीच में एक यात्री ने टीसी के साथ झूमाझटकी की थी। इस मामले में यात्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था।
यह था मामला
११०१५ कुशीनगर एक्सपप्रेस में भुसावल में पदस्थ टीटीई लीलाधर पाटिल की ड्यूटी थी। वे भुसावल से ड्यूटी पर थे। हरदा और खिरकिया के बीच जब वे नाश्ता करने पेंट्रीकार में पहुंचे तो वहां चार-पांच लोग बैठे दिखे। टीटीई पाटिल ने उनसे पूछा कि आप लोग यहां कैसे बैठे हैं, आपके पास कोई टिकट या पास है, तो उन्होंने टिकट या पास दिखाने से मना कर दिया और बोले के हम देखना चाहते हैं कि टिकट नहीं दिखाने पर तुम क्या कर सकते हो? उनका यह जवाब सुनकर टीटीई ने कंट्रोल रूम को फोन लगाने का प्रयास किया तो उन लोगों ने उनसे फोन और किताब छीन ली और टीटीई से हाथापायी कर दी। पेंट्रीकार में मौजूद स्टाफ ने टीटीई को बचाया।
मामला दर्ज कराने पहुंचा स्टाफ
खिरकिया और हरदा के बीच इस घटना के बाद पीडि़त टीसी टे्रन के इटारसी पहुंचने पर सीटीआई कार्यालय पहुंचा और सीटीआई दीपक जेम्स को पूरा घटनाक्रम सुनाया। तत्काल ही सीटीई जेम्स सहित करीब आधा दर्जन टीसी स्टाफ जीआरपी थाने मामला दर्ज कराने पहुंच गया। यहां थाना प्रभारी बीएस चौहान से मुलाकात में नाराज स्टाफ ने कहा कि एक ऑन ड्यूटी टीसी स्टाफ के साथ मारपीट होना गलत है। इस मामले में कड़ी कार्यवाही होना चाहिए। टीसी स्टाफ की मांग पर जीआरपी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
किसने क्या कहा
टिकट चेकिंग स्टाफ अपनी ड्यूटी करता है। टीटीई ने पेंट्रीकार में बैठे लोगों से यदि टिकट या कार्ड पूछा था तो उसने कोई गलती नहीं की थी। उसके साथ मारपीट करना गलत है। हमने जीआरपी से मामले में कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
दीपक जेम्स, सीटीआई इटारसी
टीटीई ने पेंट्रीकार में बैठे हुए लोगों से टिकट पूछा था इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उन्होंने टीटीई से मारपीट कर दी। टीटीई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
बीएस चौहान, थाना प्रभारी जीआरपी
Published on:
26 Jun 2018 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
