18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेहर गढ़वाल समाज को ताकतवार बनाने के लिए हो एकजुट

- मेहर गढ़वाल समाज कल्याण परिषद का आह्वान।

less than 1 minute read
Google source verification
मेहर गढ़वाल समाज को ताकतवार बनाने के लिए हो एकजुट

मेहर गढ़वाल समाज को ताकतवार बनाने के लिए हो एकजुट

इटारसी। मेहर गढ़वाल समाज कल्याण परिषद ने युवाओं से आह्वान किया है कि समाज को ताकतवर बनाने के लिए एकजुट होना आवश्यक हैं। यह आह्वान पुरानी इटारसी स्थित पिपलेश्वर गार्डन में आयोजित परिषद् के कार्यक्रम में समाज के जिलाध्यक्ष जीपी मेहरा ने की। इस मौके पर क्षेत्रीय शाखा का गठन किया गया।


मेहरा ने कहा कि किसी भी समाज को विकसित होने के लिए एकजुटता सबसे अधिक जरूरी होती है। हम जब तक ताकतवर नहीं बनेंगे, समाज में अपनी उपस्थिति नहीं दिखा सकते। इसलिए एकजुटता दिखानी हो, तो 27 मार्च को होशंगाबाद में होने वाले समाज के परिचय सम्मेलन में आकर दिखाएं।


इसके बाद प्रांतीय समिति द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राजेन्द्र हथिया प्रांतीय उपाध्यक्ष, अशर्फीलाल बमालिया प्रांतीय महासचिव एवं संजय सिंह मेहरा प्रांतीय सह सचिव ने क्षेत्रीय समिति का गठन कराया। इसमें सर्वसम्मति से क्षेत्रीय शाखा इटारसी के अध्यक्ष पद पर मुकेश बमालिया, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान, सचिव कैलाश चंद्र बीलिया, कोषाध्यक्ष कपिल जुनानिया, संयुक्त सचिव डॉ धर्मेश सुराजिया, सह सचिव भागीरथ बीलिया निर्वाचित हुए।


कार्यक्रम में विशेष अतिथि मनोहरलाल हनोतिया कार्यकारी अध्यक्ष, नवलकिशोर गाडरिया कार्यकारी अध्यक्ष, जीडी बड़ोदिया पूर्व अध्यक्ष, रमेश हाथिया पूर्व अध्यक्ष, प्रांतीय कार्यकारिणी से कोषाध्यक्ष परसराम बतोसिया, उपाध्यक्ष एचएन मेहरा, रामदास निवारिया, गजेंद्र मोहन सिपरे, एसपी मेहरा, संयुक्त सचिव अशोक रायखंगार, संगठन सचिव संजय मेहरा, प्रचार मंत्री संदीप जुनानिया, मीडिया प्रभारी राकेश नागरे का सहयोग रहा।


दो साल बाद हो रहा होली मिलन समारोह


मेहर गढ़वाल समाज कल्याण परिषद इटारसी का होली मिलन समारोह कोरोना के कारण पिछले दो साल से नहीं हो सका था। अब इस बार होली मिलन कार्यक्रम को लेकर समाज में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।