
अपडेट खबर - शुरू हो गई आरआरसीटीसी की वेबसाइट- ऐप
इटारसी. मंगलवार सुबह से इडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप डाउन होने से टिकट आरक्षण बंद हो गए थे, इससे इटारसी में सैकड़ों लोग परेशान हुए। सुबह करीब 9 बजे से टिकट बुकिंग में परेशानी आ रही है। करीबन 5 घंटे बाद वेबसाइट और ऐप शुरू हो गए। इससे यात्रियों को राहत मिली।
आईआरसीटीसी ने मंगलवार की सुबह करीबन 9 बजे ट्वीट कर बताया कि तकनीकी कारणों से टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है। हमारी तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है। जैसे ही तकनीकी समस्या ठीक हो जाएगी, हम सूचित करेंगे। इस दौरान पश्चिम मध्य रेलवे ने सभी मंडलों को एक्स्ट्रा काउंटर लगाए हैं। दोपहर करीबन 2 बजे आईआरसीटीसी की वेबसाइट और शुरू हो जाने से यात्रियों को राहत मिल गई।
इटारसी में रेलवे आरक्षण काउंटर पर सुबह काफी भीड़ थी। बाद में ऐप और वेबसाइट शुरू होने की सूचना मिलते ही आरक्षण काउंटर पर भीड़ भी छंट गई।
Published on:
25 Jul 2023 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
