14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ट्रेक पर भराया पानी, रोक दी इस रूट की सभी नें ट्रेनें

प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई नदियां और बांध उफान पर आ गए हैं, अचानक बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बांधों के गेट खोल दिए हैं, वहीं दूसरी और पटरियों पर जलभराव होने के कारण कई ट्रेनों को रोक दिया गया है, भारी बारिश के चलते नागपुर का सम्पर्क सड़क और रेल मार्ग दोनों से टूट गया है।

2 min read
Google source verification
रेलवे ट्रेक पर भराया पानी, रोक दी इस रूट की सभी नें ट्रेनें

रेलवे ट्रेक पर भराया पानी, रोक दी इस रूट की सभी नें ट्रेनें

इटारसी. विगत 24 घंटे हो रही निरंतर भारी वर्षा एवं तवा बांध के गेट खोले जाने से इटारसी के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है। लगभग 250 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड एवं स्थानीय प्रशासन की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। हालात को देखते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार सुबह इटारसी पहुंचकर यहां अति वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

ट्रैक पर पानी, ट्रेनें रोकी
रात्रि से अत्यधिक बारिश होने से कीरतगढ़-बैतूल सेक्शन (नागपुर मंडल, मध्य रेल) में बारिश का पानी ट्रैक पर आ जाने से नागपुर तरफ जाने वाली ट्रेनों को आगे नहीं लिया जा रहा है एवं ट्रैन निजामुद्दीन-बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस को समय 5:40 बजे से जुझारपुर स्टेशन पर खड़ा किया गया है। जीटी एक्सप्रेस सुबह 6:30 बजे से होशंगाबाद स्टेशन पर खड़ी है। नागपुर की ओर जाने वाली अन्य ट्रेनों को इटारसी स्टेशन पर व सेक्शन में रोके जाने की संभावना है।

कलेक्टर ने सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र नदी मोहल्ला में हालात का जायजा लिया। प्रशासनिक अमले एवं रेस्क्यू टीम को लो लाइन एरिया में रह रहे लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि वे प्रभावित लोगों के भोजन एवं आवास की बेहतर व्यवस्था करें। कलेक्टर ने नदी मोहल्ला स्थित आईटीआई इटारसी में बनाए गए रेस्क्यू सेंटर पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। विधायक डॉ. सीताशरन शर्मा ने भी स्थिति का जायजा लिया एवं इस संबंध में कलेक्टर श्री सिंह से चर्चा की।

बाढ़ प्रभावितों से की चर्चा
कलेक्टर ने नदी मोहल्ला एवं घाटली रफता के लोगों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि घबराएं नहीं, जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जायेगी।

ये क्षेत्र प्रभावित हुए
एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी ने बताया कि अति वर्षा से इटारसी के नदी मोहल्ला, कावड़ मोहल्ला, आवाम नगर , नाला मोहल्ला आदि क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।

कंट्रोल रूम सक्रिय
इटारसी में बाढ़ नियंत्रण एवं आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय किया गया। नगर पालिका कार्यालय इटारसी में स्थित कंट्रोल रूम का नंबर 9424924958 एवं 7572 /235613 हैं।

सरकारी स्कूल में ठहराया
— आवाम नगर में घरों में फंसे हुए लोगों को सरकारी स्कूल में ठहराया जा रहा है
— परानी इटारसी कावड़ मोहल्ला में बारिश से घिरे लोगों के लिए आचार्य मंगल भवन त्रिशला नंदन गार्डन खोल दिए गए हैं लोग यहां आकर राहत प्राप्त कर सकते हैं
— बाढ़ से घिरे हुए लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है