24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यादव यदुवंशी समाज सम्मेलन : विवाह परिणय सूत्र में बंधे 16 जोड़े

- इटारसी के सोनतलाई में गाजेबाजे के साथ निकली दुल्हे राजाओं की बारात।

less than 1 minute read
Google source verification
यादव यदुवंशी समाज सम्मेलन : विवाह परिणय सूत्र में बंधे 16 जोड़े

यादव यदुवंशी समाज सम्मेलन : विवाह परिणय सूत्र में बंधे 16 जोड़े

इटारसी। ग्राम सोनतलाई में गुरुवार को यदुवंशी यादव क्षत्रीय समाज का नि: शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। इसमें समाज के 16 नवयुगल जोड़ों ने दांपत्य जीवन में प्रवेश किया।


सम्मेलन का विराट पंडाल मां कात्यानी देवी मंदिर के पास बनाया गया, वही बारातियों का जनवासा पंडित रविशंकर दीवान हाईस्कूल में बनाया गया था, जहां से सभी सोलह दुल्हे राजाओं की बारात गाजे-बाजे के साथ निकाली गई, जो भ्रमण करते हुए 11 बजे आयोजन स्थल पर पहुंची।
विद्वान ब्राह्मणों ने यदुवंश रीति रिवाज के मुताबिक सभी वैवाहिक संस्कार कराया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह ने सभी को आशीर्वाद देते हुए प्रत्येक जोड़े को 5000 रुपए की राशि देने की घोषणा की। विशेष अतिथि समाजसेवी राजीव दीवान ने सभी जोड़ों को वस्त्र, साड़ी तथा राशि भेंट की। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामपुर के वरिष्ठ समाजसेवी आरके यादव, यदुवंशी क्षत्रिय समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश यादव, मरोड़ा सम्मेलन प्रभारी दिलीप यादव, मुन्ना गुरुजी, जगन्नाथ यादव, भगवानदास यादव, शैलेंद्र यादव, सरदार यादव, शिवनारायण यादव आदि का योगदान रहा।

क्षत्रिय राजपूत समाज - परिणय सूत्र में बंधे 11 जोड़े


ग्राम बिछुआ में आयोजित क्षत्रिय राजपूत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह किया गया। समाज के भटवाडा संरपंच इंदल सिंह राजपूत ने बताया क्षत्रिय राजपूज समाज पिछले 26 वर्षों से अलग-अलग गांव में अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह सम्मेलनकरता आ रहा है। इस बार सम्मेलन में मप्र वेयर हाउस कार्पोरेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष आशुतोष शरण तिवारी, रामपुर मंडल अध्यक्ष विनय यादव, जासलपुर संरपंच अंबिका राजपूत, कंछेदी राजपूत, आयोजन समिति के अध्यक्ष लल्लू सिंह, अमर सिंह राजपूत आदि ने पहुंचकर वर- वधू को आर्शीवाद दिया।
--