2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धान खरीदी में ₹5 करोड़ का फर्जीवाड़ा, 22 अधिकारी कर्मचारियों पर एफआइआर

Fraud : जिले में धान खरीदी में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। पांच करोड़ 21 लाख रुपए की 22688.43 क्विंटल धान को गायब कर दिया गया।

2 min read
Google source verification
बालोद जिले के खरीदी केंद्रों से अब धान का परिवहन शुरू हो गया है। शुक्रवार को जिले के केंद्रों से 1720 क्विंटल धान का परिवहन संग्रहण केंद्रों में हुआ।

Fraud : जिले में धान खरीदी में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। पांच करोड़ 21 लाख रुपए की 22688.43 क्विंटल धान को गायब कर दिया गया। प्रशासन ने शुक्रवार को पांच समितियों के समिति प्रबंधक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, खरीदी प्रबंधक, वेयर हाउस संचालक समेत 22 के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। पनागर और मझौली थाने में दो-दो और कटंगी थाने में एक एफआइआर दर्ज कराई गई।

March weather : मार्च के पहले हफ्ते में तेजी से बढ़ेगा तापमान, बादलों ने बधाई है ठंड

Fraud : धान खरीदी में फर्जीवाड़ा: पनागर-मझौली थाने में दो-दो और कटंगी थाने में एक केस दर्ज

Fraud : कहां कितनी कम मिली धान

सेवा सहकारी समिति पनागर के नर्मदा एग्रो कालाडूमर में एक करोड़ 65 लाख 48 हजार 38 रुपए की 7194.79 क्विंटल धान कम मिली। सेवा सहकारी समिति खण्ड एक के मां रेवा वेयर हाउस मझौली में एक करोड़ 39 लाख 57 हजार 757 रुपए की 6068.59 क्विंटल, सेवा सहकारी समिति खण्ड दो के जय भवानी वेयर हाउस मझौली में 26 लाख आठ हजार 660 रुपए की 1134.20 क्विंटल धान कम मिली। सेवा सहकारी समिति कटंगी के गुरुजी वेयर हाऊस पाटन में एक करोड़ 29 लाख 22 हजार 890 रुपए की 5618.60 क्विंटल और सेवा सहकारी समिति महाराजपुर के शुभी एग्रो वेयर हाऊस ग्राम सिमरिया पनागर में 61 लाख 46 हजार 175 रुपए की 2672.25 क्विंटल धान कम मिली है।

Fraud : इन पर एफआइआर

Fraud : पनागर थाने में सेवा सहकारी समिति पनागर प्रबंधक अजय दत्त मिश्रा, केन्द्र प्रभारी रविशंकर पटेल, कंम्प्यूटर ऑपरेटर विनय पटेल, सर्वेयर महेन्द्र पटेल और पल्लेदार राहुल पटेल व सेवा सहकारी समिति महाराजपुर के समिति प्रबंधक अजय दत्त मिश्रा, खरीदी केन्द्र प्रभारी मोहिनी पाठक, कम्प्यूटर ऑपरेटर विश्वास खरे और सर्वेयर विकास खरे पर एफआइआर दर्ज कराई गई।

Fraud : मझौली में सेवा सहकारी समिति खण्ड एक के समिति प्रबंधक विजय राय, खरीदी केन्द्र प्रभारी दिनेश रावत, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्रीराम राय, सर्वेयर मनीष सिंह और मां रेवा वेयर हाउस के संचालक नीतेश पटेल तथा सेवा सहकारी खण्ड दो के समिति प्रबंधक विजय कुमार राय, खरीदी केन्द्र प्रभारी राजकुमार राजपूत, कम्प्यूटर ऑपेरटर सत्यपाल राजपूत उर्फ रमाकांत, केन्द्र प्रभारी के सहयोगी अशोक अग्रवाल और सर्वेयर अमित राय पर एफआइआर दर्ज कराई गई।

Fraud : कटंगी थाने में सेवा सहकारी समिति कटंगी के समिति प्रबंधक व केन्द्र प्रभारी सुनील साहू, कम्प्यूटर ऑपरेटर शुभांश विश्वकर्मा और सर्वेयर प्रशांत कोरी पर एफआइआर दर्ज कराई गई।