19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े काम की हैं किचिन में रखी ये चीजें, यहां पढ़ें 10 आसान TIPS

कई बार छोटी-छोटी चीजें भी बड़े काम कर जाती हैं। यहां हम आपको ऐसे ही दस आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जो छोटे, सरल और बड़े काम के हैं...

2 min read
Google source verification

image

Abha Sen

Dec 14, 2016

Domestic drugs

Domestic drugs

जबलपुर। वैसे तो किचिन में रखी हर चीज ही उपयोगी होती है। लेकिन कई बार छोटी-छोटी चीजें भी बड़े काम कर जाती हैं। यहां हम आपको ऐसे ही दस आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जो छोटे, सरल और बड़े काम के हैं। इन्हें अपनाकर आप उन चीजों का भी इस्तेमाल कर सकेंगे, जिन्हें अक्सर ही खराब समझकर फेंक देेत हैं। दरअसल, ये वेस्ट हो चुकी चीजें ही कमाल दिखा जाती हैं...

1. चावल उबलने के बाद जो माढ़ बचे उसे फेंके नहीं उसमें नींबू का रस मिला के उसे बालो में लगाये बाल चमकदार और मुलायम हो जायेंगे।


2. पनीर बनाने के बाद जो दूध का पानी बचे उससे आटा गुंथे, रोटी पराठे बहुत स्वादिष्ट बनेग।

3. अगर मिक्स वेज कटलेट बना रहे हैं तो सब्जी उबलने के बाद जो पानी बचे उसे सूप में या फिर दाल पकाने में डाल दे दाल बहुत ही स्वादिष्ट बनेगी।

4. अंकुरित दालो को ज्यादा समय तक ताजा रखने के लिए नीबू का रस मिला कर फ्रिज में रखे।


5. देसी घी को ज्यादा दिनों तक ताजा रखने के लिए उसमे एक टुकड़ा गुड़ और एक टुकड़ा सेंधा नमक डाल दे। घी ताजा बना रहेगा।


6. नीबू का रस निचोडऩे के बाद छिल्का फेके नहीं छिल्के को किसी साफ बरनी में डालती जाएं साथ में नमक भी डाल दें। बीच-बीच में धूप में रख दे कुछ ही दिनों में नीबू का आचार तैयार हो जायेगा।


7. संतरे के सूखे छिलकों को जलाने से मच्छर भाग जाते है।

8. चीनी के डिब्बे में 5-6 लौंग डाल दी जाये तो उसमें चींटिया नही आयेगी।


9. जली हुए त्वचा पर मैश किया हुआ केला लगाने से ठंडक मिलती है।
10. किचन के कोनो में बोरिक पाउडर छिड़कने से कॉकरोच नही आयेंगे।