19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#10YearChallenge : सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा ये चैलेंज, यूथ में ज्यादा क्रेज

पुरानी यादों को कर रहे साझा

2 min read
Google source verification
fb

#10YearChallenge

जबलपुर. सोशल मीडिया में हमेशा कुछ न कुछ नया ट्रेंड शुरू हो जाता है। इन दिनों 10 ईयर चैलेंज की खुमारी सिर चढ़कर बोल रही है। तमाम सोशल प्लेटफॉर्म से लेकर वाट्सऐप स्टेटस में भी यह ट्रेंड कर रहा है। इसमें लोग खुद को दिखा रहे हैं कि वे 10 साल पहले कैसे थे और आज कैसे हैं। वहीं कुछ लोग इसे मजे के तौर पर एंजॉय कर रहे हैं। इसमें वे जाहिर कर रहे हैं कि हम पहले भी वैसे थे आज भी। जैसे सिंगल होना, पर्स खाली रहना।

READ ALSO : FASHION : वसंत के महीने में इन ड्रेसेस की रहेगी डीमांड, यलो और रेड कलर्स की होगी बहार

वहीं दुनिया के कुछ विशेष लोगों ने गंभीर मुद्दों को जोड़ते हुए फोटो ट्वीट की हैं। हालांकि वे भी मजाकिया अंदाज में अपनी बात रख रहे हैं। हैशटैग टेन ईयर चैलेंज में आम आदमी से लेकर दुनिया के बड़े- बड़े सेलेब्स भी अपनी 10 साल पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। कई सेलिब्रिटीज भी ऐसा कर रही हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इसे लेकर तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं। कई ऐसी तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं जिन्हें देखते ही हंसी के फौव्वारे छूट रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स शेयर हो रहे हैं। कुछ लोगों ने पिछले 10 साल में अपने जीवन में कोई भी बदलाव नहीं आने को लेकर जोक्स भी शेयर किए हैं।

ये हैं जोक्स वाले पोस्ट
कमाल की बात है कि लोग 10 ईयर चैलेंज में ऐसी-ऐसी फोटो पोस्ट कर रहे हैं कि देखकर ठहाके लग जाएं। जैसे कि खाली पर्स। खासतौर पर शादीशुदा और नौकरीपेशा लोग इस तरह के पोस्ट कर रहे हैं। इसमें यह शो किया जा रहा है कि पहले भी खाली पर्स रहता था और अब भी। वहीं कुछ मनचले सिंगल और स्टील सिंगल वाली पोस्ट कर रहे। यानी 10 साल पहले और भी वे अनमैरिड हैं।