scriptभोपाल से आए 13 RSS स्वयंसेवक निकले कोरोना पॉजिटिव | 13 RSS volunteers Corona positive who returned from Bhopal | Patrika News

भोपाल से आए 13 RSS स्वयंसेवक निकले कोरोना पॉजिटिव

locationजबलपुरPublished: Jul 19, 2020 02:16:04 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-कोरोना संक्रिमतों की संख्या हुई 773-एक्टिव केस अब 298-18 व्यक्तियों की मौत

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

जबलपुर. भोपाल से आए RSS स्वयसेवकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्कियों की तलाश तेज कर दी गई है। संपर्कियों का पता लगा कर उन्हें आइसोलेट करने और नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजने की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है। इस बीच भोपाल से आने वाले 13 आरएसएस कार्यकर्ताओं को कोविड 19 सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। जबलपुर में अब कोरोना संक्रिमतों व्यसंख्या 773 हो गई है जिसमें से 457 स्वस्थ हो चुके हैं और 18 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस अब 298 हो गए हैं।
एक ही व्यक्ति से कोरोना संक्रमित हुए राइट टाउन निवासी 21 से 48 वर्ष आयु के 14 मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है। बताया जाता है कि मरीजों के इस समूह का एक सदस्य कुछ दिन पूर्व भोपाल से लौटा है। जांच के बाद वह कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद धीरे-धीरे समूह के अन्य 13 लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए। चिकित्सकों ने बताया कि इस समूह के आधा दर्जन से ज्यादा अन्य लोगों में भी कोरोना के संभावित लक्षण सामने आए हैं। उनकी जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं।
“केशवकुटी में सैंपलिंग हुई थी वहां से भी कुछ लोग पॉजिटिव आए हैं। कांटेक्ट ट्रेसिंग हो रही है। लेकिन 10 से 12 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।”-डॉ. रत्नेश कुरारिया, सीएमएचओ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो