1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 साल के भिखारी बच्चे ने खोला ऐसा राज, मच गया हडक़ंप- पढ़ें क्या है रहस्य

13 साल के भिखारी बच्चे ने खोला ऐसा राज, मच गया हडक़ंप- पढ़ें क्या है रहस्य  

less than 1 minute read
Google source verification
bhikhari.png

beggar boy

जबलपुर/ खमरिया थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय बच्चे से भीख मंगवाने वाले पिता और दो अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की एक महिला सदस्य ने पूर्व में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार तिघरा निवासी मेधा पवार (40) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में सदस्य हैं। छह अगस्त को करीब 13 साल का बच्चा उनके घर आया। वह अनाथ निकेतन, प्रेमसागर की रसीद और फन ब्लाइंड स्कूल के दस्तावेज दिखाकर भीख मांग रहा था। पूछने पर बालक ने खुद को अनाथ बताते हुए अपने मास्टर के साथ भीख मांगने की बात कही थी, तभी उसका मास्टर भी आ गया। उसने अपना नाम बड़ा पत्थर रांझी निवासी अखिल उर्फ जगतपति वंशकार बताया। उसके पास अनाथ निकेतन बापूनगर का संदिग्ध दस्तावेज मिला।

खमरिया थाना क्षेत्र का मामला
बेटे से भीख मंगवाने वाला पिता, अनाथ आश्रम के नाम से फर्जी दस्तावेज देने वाले दो गिरफ्तार

दस्तावेज में अनाथ आश्रम, एवं अन्य जरूरत के सामान अनाथ बच्चों के उपयोग के लिए देने का पत्र भी था। अखिल ने बताया कि बड़े मास्टर प्रकाश वंशकार घमापुर के वंशकार मोहल्ला में रहता है। भीख मांगने के लिए प्रकाश उन्हें दस्तावेज देता है। अखिल, प्रकाश की गतिविधि संदिग्ध लगने पर पुलिस ने पूछताछ की तो उनके तीसरे साथी के बारे में पता चला। आरोपी प्रकाश ने बताया कि वह तिलहरी निवासी शारदा प्रसाद शर्मा (50) के साथ मिलकर अनाथ निकेतन-प्रेमसागर नामक फर्जी संस्था के दस्तोवज दिखाकर भीख मंगवाता है। पुलिस ने अखिल, प्रकाश और शारदा को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अलग-अलग दस्तावेज बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।