बाल श्रम करते पाए गए ये 6 से 14 साल तक के बच्चे कढ़ाई, हैंडवर्क, वैल्डिंग, ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर, ईंट-गारा, चाय की दुकान, होटलों व बीड़ी कारखानों में कार्यरत हैं। राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना के तहत हुए सर्वे की रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प है।