1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरगी बांध फिर लबालब, 21 में से 17 गेट खोले गए, नर्मदा के तटीय क्षेत्र में अलर्ट जारी

जलद्वारों से 2 लाख 33 हजार 114 क्यूसेक जल की निकासी की जा रही है, जबलपुर के ग्वारीघाट समेत नर्मदा तट जलमग्न

less than 1 minute read
Google source verification
Bargi Dam-1

Bargi Dam-1

जबलपुर। बरगी बांध के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुये आज शुक्रवार 28 अगस्त की शाम 5 बजे इसके 21 में से 17 स्पिल-वे गेट औसतन 2.59 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिये गये हैं। रानी अवन्ति बाई लोधी सागर परियोजना ( बरगी बांध ) के मुख्य अभियंता बी एस धुर्वे के मुताबिक इन जलद्वारों से 2 लाख 33 हजार 114 क्यूसेक जल की निकासी की जा रही है। स्पिल-वे गेट के अलावा 7 हजार 063 क्यूसेक पानी जल विद्युत उत्पादन सयंत्रों के माध्यम से भी छोड़ा जा रहा है। इस तरह बांध से कुल 2 लाख 40 हजार 177 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। मुख्य अभियंता के मुताबिक बांध में शाम पाँच बजे की स्थिति में 1 लाख 76 हजार 559 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा था और इसका जल स्तर 422.40 मीटर दर्ज किया गया था। यह इसके पूर्ण जलभराव स्तर से मात्र 0.36 मीटर कम है। मुख्य अभियंता श्री धुर्वे के मुताबिक बांध में बर्षाजल कई आवक को देखते हुए इससे पानी छोड़ने की मात्रा कभी भी घटाई या बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के सभी रहवासियों से सतर्क रहने तथा घाटों एवं डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने का आग्रह किया है।
13 गेट खोले गए थे
रानी अवन्ति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने आज मंगलवार 18 अगस्त को इसके 21 में से 13 स्पिल-वे गेट खोलने की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ कर दी गई थी। इन जलद्वारों से 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। शुक्रवार सुबह तक 09 गेट से पानी छोड़ा जा रहा था.