
Deployment order,
जबलपुर . लोगों का व्यक्तित्व उनके लेखन से परिभाषित होता है। साफ-सुथरी और आकर्षक लिखावट अच्छे व्यक्तित्व को दर्शाती है। इसके कभी उनके अनुशासन में रहने की गंभीरता समझ आती है, तो कभी उनकी विचारधारा रूबरू होती है। यही वजह है कि लोगों की लिखावट जीवन में काफी महत्वपूर्ण होती है। इससे उनके व्यक्तित्व को समझने का भरपूर मौका मिलता है। लेखन को सुंदर बनाने के लिए जहां लोग कैलिग्राफी सीखना पसंद करते हैं, वहीं पैरेंट्स बच्चों को भी कैलिग्राफी और हैंडराइटिंग इम्प्रूवमेंट क्लास भी जॉइन करवाते हैं। इस नेशनल हैंडराइटिंग डे आइए जानते हैं कि सुंदर और सुथरी लिखावट किस तरह से लोगों के व्यक्तित्व को परिभाषित करती है।
कैसा होना चाहिए लेखन
लेखन- हस्ताक्षर एस्ट्रोलाजर पंडित राजेंद्र वर्मा बताते हैं कि व्यक्ति का लेखन हमेशा साफ सुथरा और अक्षरों को एक सी लय में होना चाहिए। शब्दों के खत्म होने में नुकीलापन नहीं होना चाहिए, साथ ही लिखते समय शब्दों का आकार भी एक जैसा होना चाहिए। स्पेस न ही अधिक और न ही कम हो और शब्दों को अधिक घुमावदार भी नहीं होना चाहिए।
टेक्नोलॉजी ने दूर किया लेखन से
वॉइस टाइपिंग और स्मार्टफोन आने के बाद से अब लोगों का लेखन ने नाता कम होता जा रहा है। साफ-सुथरा लेखन सिर्फ अब स्टूडेंट्स लाइफ तक की सीमित होकर रह गया है। वॉइस टाइपिंग में अब लोगों को मोबाइल और टैब पर ही कई बड़े से बड़े लेख लिखने में आसानी हो गई है। एेसे में पैन और पेपर मोड लोगों से दूर होता जा रहा है।
लिखावट में ऊपरी भाग में अक्षरों का आकार छोटा हो तो व्यक्ति में उत्साह की कमी होती है।
व्यक्ति की लिखावट का मध्य भाग औसत आकार का है तो व्यक्ति साधारण और मानसिक रूप से संतुलित होता है।
लिखावट में यदि बीच के अक्षर छोटे और बड़े होते हैं तो उनकी निर्णय लेने की क्षमता कमजोर होती है।
लिखावट में निचला भाग नुकीला होता है तो व्यक्ति के स्वभाव में रोष होता है।
लिखते वक्त कम जगह छोडऩे वाले लोग स्वतंत्रता को लेकर गंभीर होते हैं।
छोटे शब्दों में लिखने वाले व्यक्ति बुद्धिमान और शर्मीले होते हैं।
इसलिए मनाया जाता है दिवस
नेशनल हैंडराइटिंग डे २३ जनवरी १९७७ से प्रतिवर्ष मनाया जाता आ रहा है। दिवस मनाने का उद्देश्य पेंसिल, पेन और कलर पेन से राइटिंग को खूबसूरत बनाना है। इसके साथ ही सुंदर हैंडराइटिंग के माध्यम से व्यक्तित्व को अच्छा बनाना है। सन् १९७७ से ही इसे भारत में मनाया जा रहा है।
हस्ताक्षर भी बयां करते हैं कहानी
शब्द बड़ा और घुमावदार
जिनके हस्ताक्षर का पहला शब्द बड़ा घुमावदार जैसा दिखाई देता है वह व्यक्ति अपनी बातों और अपनी गलतियों को छिपाकर चलने में माहिर होते हैं। इसके साथ ही बुद्धिमान और चतुर होते हैं।
हस्ताक्षर के नीचे लाइन
जिनके हस्ताक्षर करते समय हस्ताक्षर के नीचे एक लाइन आती है और दो डॉट नीचे की ओर होते हैं तो एेसा व्यक्ति एक अच्छा कलाकार, लेखक, सलाहकार औैर बड़ा पद प्राप्त करने वाला होता है।
पहला और आखिरी शब्द बड़ा
जो व्यक्ति हस्ताक्षर करते समय पहला शब्द और आखिरी शब्द बड़ा दिखाई देता है, तो एेसा व्यक्ति बड़ी सोच और बड़े पद को प्राप्त करने वाला होता है।
एक के ऊपर एक शब्द
जिनके हस्ताक्षर एक के ऊपर एक चढ़े हुए रहते हैं तो एेसा व्यक्ति जीवन में शिक्षा, नौकरी, बिजनेस उतार-चढ़ाव बना हुआ है। जीवन में धोखा अधिक मिलता है और मन विचलित रहता है।
हर शब्द खुले और आजाद
जिन लोगों के हस्ताक्षर का प्रत्येक शब्द आजाद और खुले तौर पर लिखे जाते हैं। किसी भी प्रकार की कांट-छांट नहीं होती है वह व्यक्ति अपनी जीवन में काफी उन्नति करता है। हर विषय को समझने वाले होते हैं। निर्णय लेने की क्षमता काफी होती है। इसके साथ ही नेतृत्व करने की क्षमता भी उनमें काफी होती है।
Published on:
23 Jan 2018 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
