
जबलपुर. मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की इनोवेशन सेल एवं ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन द्वारा कवच-2023 कॉलेज लेवल इंटरनल नेशनल हैकथॉन प्रतियोगिता का आयोजन ज्ञान गंगा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा इंडियन साइबर क्राइम को-आर्डिनेशन सेंटर, ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के सहयोग से किया गया। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में इस हैकथॉन में 27 से अधिक टीमों ने हिस्सेदारी की। हैकथॉन के माध्यम से 21 वीं सदी की सुरक्षा चुनौतियों जिसमें फिशिंग डिटेक्शन, साल्यूशन, डार्क वेब कॉलर, महिला सुरक्षा एप, मशीन लर्निंग, ऑटोमेशन, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे विभिन्न विषयों पर युवाओं ने अपनी तकनीकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो वहीं इससे बचने के लिए तकनीकी समाधान भी सुझाए। युवाओं की प्रतिभा के आधार पर इसमें से 20 टीमों का चयन ज्यूरी सदस्य डॉ. आशीष मिश्रा, डॉ. श्वेता जैन, प्रोफ़ेसर यशा दुबे द्वारा किया गया। यह कम्पटीशन दो चरणों में आयोजित होगा जिसमें से पहला आंतरिक चरण कॉलेज लेवल पर होगा और दूसरा चरण ग्रांड फिनाले राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जीजीआईटीएस के डॉयरेक्टर डॉ.पकंज गोयल ने कहा कि यह प्रतिभाओं को परिष्कृत करने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। हैकथान के माध्यम से छात्रों ने तकनीक के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित किया। यह टीम अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करेगी।
इन विधाओं पर हुआ तकनीकी प्रदर्शन
महिला सुरक्षा ऐप, फिशिंग डिटेक्शन सॉल्यूशन, अश्लीलता अवरोधक समाधान, उन्नत एनपीआर और एफआरएस समाधान, स्पैम अलर्ट सिस्टम, मालवेयर विश्लेषण उपकरण, जमीनी कर्मियों की निगरानी के लिए उपकरण, पैंट मैसेंजर डिक्रिप्शन टूल जैसे विभिन्न विषयों पर तकनीकी ज्ञान का प्रदर्शन किया गया। दौरान डॉ. केके परोहा, डॉ. अजय कुमार लाला, एसपीओसी कवच-2023 प्रो. प्रशांत कोष्टा एवं प्रबंधन सदस्य डाॅ. रंजीत जैन, अपूर्व सिंघई, विशेष जैन आदि उपस्थित थे।
Published on:
14 Apr 2023 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
