18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: तेज बारिश में फंसे 3 लोग, होमगार्ड के जवानों ने सुरक्षित निकाला

तेज बारिश में फंसे 3 लोग, होमगार्ड के जवानों ने सुरक्षित निकाला

less than 1 minute read
Google source verification
rain_news_ashoknagar_1.png

rain

जबलपुर। रविवार देर रात से शुरू हुई बारिश रुक रुक कर सुबह तक होती रही। शहर में तेज रफ्तार से हुई बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति हो गई है। सड़कों के साथ ही लोगों के घरों के भीतर तक पानी भर गया है। नालों के उफान पर आने के कारण कई क्षेत्रों में आवागमन प्रभावित हुआ।

वहीं दूसरी ओर तड़के बारिश के कारण 3 लोग पुलिस कंट्रोल रूम के पास नाले के किनारे बने घर में फंस गए थे। होमगार्ड के जवानों ने रेस्क्यू कर तीनों को सुरक्षित निकाला। रविवार को उमरिया में 50, सीधी में 23, इंदौर में 21.3, रीवा में 13, मलाजखंड में 11, जबलपुर में 3.7, उज्जैन में 2, दमोह, रतलाम में 1 मिमी. बारिश हुई।

मौसम विभाग नें जारी किया है अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सिवनी, हरदा , रायसेन, विदिशा, बैतूल, छतरपुर, बूरहानपुर में भारी से भी अति बारिश की संभावना जताई है। अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, सागर, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, खंडवा, आगर, गुना, अशोक नगर, श्योपुर कलां और शिवपुरी जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।