आरोपी फरार है। घटना शहपुरा थाना क्षेत्र की है। आदिवासी परिवार झोपड़ी बनाकर रहता है। मंगलवार रात यहीं से आरोपी बच्ची को ले गया था। पीड़ित परिवार सुबह थाना पहुंच गया था, लेकिन थाने में महिला पुलिसकर्मी के नहीं होने के कारण उन्हें 2 घंटे बैठाए रखा गया।
पुलिस की लापरवाही
सूचना पर कुछ नेता और आमजन शहपुरा थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। दबाव बढ़ता देख दो घंटे के इंतजार के बाद पाटन थाने से महिला अधिकारी को बुलाया गया, तब लिखा-पढ़ी हुई और बच्ची को अस्पताल भेजा गया। जहां उसे भर्ती कराया गया है।