scriptजबलपुर: तीन साल की बच्ची का अपहरण कर बलात्कार, थाने में परिजन को बैठाए रखी पुलिस – देखें वीडियो | 3 year-old girl kidnapped and raped in jabalpur - watch video | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर: तीन साल की बच्ची का अपहरण कर बलात्कार, थाने में परिजन को बैठाए रखी पुलिस – देखें वीडियो

तीन साल की बच्ची का अपहरण कर बलात्कार, थाने में परिजन को बैठाए रखी पुलिस

जबलपुरMar 23, 2023 / 02:10 pm

Lalit kostha

RAPE :

RAPE

जबलपुर. नवरात्र के पहले दिन तीन साल की बच्ची से दरिंदगी की दिल दहला देेने वाली घटना सामने आई है। आरोपी बच्ची को मां के बगल से उठाकर ले गया और खेत में अमानवीयता की। बच्ची झोपड़ी से दो किमी दूर खेत में गंभीर हालत में मिली। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपी फरार है। घटना शहपुरा थाना क्षेत्र की है। आदिवासी परिवार झोपड़ी बनाकर रहता है। मंगलवार रात यहीं से आरोपी बच्ची को ले गया था। पीड़ित परिवार सुबह थाना पहुंच गया था, लेकिन थाने में महिला पुलिसकर्मी के नहीं होने के कारण उन्हें 2 घंटे बैठाए रखा गया।

 

//?feature=oembed
//?feature=oembed
//?feature=oembed

पुलिस की लापरवाही

सूचना पर कुछ नेता और आमजन शहपुरा थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। दबाव बढ़ता देख दो घंटे के इंतजार के बाद पाटन थाने से महिला अधिकारी को बुलाया गया, तब लिखा-पढ़ी हुई और बच्ची को अस्पताल भेजा गया। जहां उसे भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर: तीन साल की बच्ची का अपहरण कर बलात्कार, थाने में परिजन को बैठाए रखी पुलिस – देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो